कानपुर देहात में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश:तीन आरोपी गिरफ्तार, 14 चोरी की मोटरसाइकिल और एक इंजन बरामद

कानपुर देहात भोगनीपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। मुखबिर खास की सूचना पर पिपरी मोड़, अमरौधा के पास भोर सुबह करीब 3:35 बजे तीन शातिर चोरों को दो चोरी की बाइक समेत दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सत्यम दुबे निवासी जालौन, सुरजीत सिंह व गुलशन उर्फ गोलू सिंह निवासी सलेमपुर, थाना राजपुर, कानपुर देहात के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने सनसनीखेज खुलासा किया कि वे लंबे समय से कानपुर देहात व आसपास के जिलों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। वे बाइक चुराकर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे। वहीं, जब कोई खरीददार बाइक पार्ट्स मांगता तो वे गाड़ियों को काटकर पुर्जे तक बेच देते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 12 और चोरी की मोटरसाइकिलें तथा एक इंजन कबूतरा डेरा स्थित खंडहर पड़े मकान से बरामद किया। आरोपितों ने बताया कि यह दोनों मोटरसाइकिलें वे जालौन बेचने ले गए थे, लेकिन सौदा न होने पर उन्हें वापस कबूतरा डेरा में छिपाने जा रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया है।

Aug 31, 2025 - 12:49
 0
कानपुर देहात में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश:तीन आरोपी गिरफ्तार, 14 चोरी की मोटरसाइकिल और एक इंजन बरामद
कानपुर देहात भोगनीपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। मुखबिर खास की सूचना पर पिपरी मोड़, अमरौधा के पास भोर सुबह करीब 3:35 बजे तीन शातिर चोरों को दो चोरी की बाइक समेत दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सत्यम दुबे निवासी जालौन, सुरजीत सिंह व गुलशन उर्फ गोलू सिंह निवासी सलेमपुर, थाना राजपुर, कानपुर देहात के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने सनसनीखेज खुलासा किया कि वे लंबे समय से कानपुर देहात व आसपास के जिलों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। वे बाइक चुराकर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे। वहीं, जब कोई खरीददार बाइक पार्ट्स मांगता तो वे गाड़ियों को काटकर पुर्जे तक बेच देते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 12 और चोरी की मोटरसाइकिलें तथा एक इंजन कबूतरा डेरा स्थित खंडहर पड़े मकान से बरामद किया। आरोपितों ने बताया कि यह दोनों मोटरसाइकिलें वे जालौन बेचने ले गए थे, लेकिन सौदा न होने पर उन्हें वापस कबूतरा डेरा में छिपाने जा रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरोह के पकड़े जाने से क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया है।