मां-बेटे के अंतिम संस्कार के लिए भीड़े दो पक्ष:दोस्तों और रिश्तेदार में हुआ विवाद, चंदा लगाकर हुआ अंतिम संस्कार
लखनऊ में मां-बेटे का अंतिम संस्कार भैंसाकुंड पर दोस्तों ने किया। अंतिम संस्कार को लेकर मोर्चरी से लेकर भैसाकुंड तक खुद को परिवार का सदस्य बताकर अनिल बनर्जी नाम के व्यक्ति ने विवाद किया। बता दें गाजीपुर थानाक्षेत्र में रविंद्रपल्ली इलाके में असीम चक्रवर्ती (65) अपनी मां बेला चक्रवर्ती (90) के साथ रहते थे। शनिवार संदिग्ध हालात में दोनों की मौत हो गई थी। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस एम्बुलेंस बुलाई और स्थानीय लोगों की मदद से घर के अंदर गई। मृतकों के रिश्तेदार ने शव लेने से मना कर दिया था। परिवार में अब कोई नहीं बचा है घर के अंदर असीम चक्रवर्ती की मां बेला चक्रवर्ती (90) भी सोफे पर बेहोश पड़ी मिलीं। दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके से फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पड़ोसियों ने बताया कि अब इनके परिवार में कोई नहीं बचा है। दो भाइयों की पहले मौत हो चुकी है। दोनों मां-बेटे की मौत के बाद घर में सिर्फ एक कुत्ता जर्मन शेफर्ड बचा था। वह किसी को देखने पर भौंक रहा था। उसे एनजीओ ने रेस्क्यू किया। रिश्तेदार होने का दावा कर दोस्तों से किया विवाद दयाल रेजीडेंसी में बेला के भाई रहते हैं। उनका लड़का जॉय आया था लेकिन शव लेने से मना कर दिया। वहीं, सूचना पर अनिल बनर्जी नाम के एक बुजुर्ग पहुंचे। उन्होंने खुद को बेला के सबसे बड़े बेटे की पत्नी चंद्ररानी के भाई होने का दावा किया। हालांकि, पुलिस ने अनिल से पूछताछ कर जांच कर रही है। असीम के दोस्त राम राज ने बताया कि सोमवार को अनिल शव लेने के लिए मोर्चरी पहुंच गए। वहां पर दोस्तों से गाली गलौज करने लगे। हालांकि दोस्तों ने पोस्टमार्टम के बाद शव कब्जे में लेकर चंदा लगाकर इलेक्ट्रिक मशीन से भैसाकुंड पर अंतिम संस्कार किया। अनिल ने भैसाकुंड पर काफी विवाद किया। मां के फेफड़े खराब हो चुके और बेटी की किडनी मां बेला की मौत फेफड़े खराब होने से हुई थी। वहीं बेटे असीम की मौत कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। दोनों के शव दो दिन पुराने बताए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई। बेला के दोनों फेफड़े पूरी तरह खराब हो चुके थे, जिसके कारण उनको सांस लेना भी मुश्किल था। बेला की मौत का कारण भी वही है। वहीं, असीम की एक किड़नी पूरी तरह डैमेज थी।हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। ऐसे में विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा है।
