3 दुकानों से लिए दूध और पनीर के सैम्पल:शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई
उदयपुर में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सैम्पल लेने की कार्रवाई जारी है। सीएमएचओ डॉ शंकरलाल बामनिया ने बताया कि 3 दुकानों से दूध और पनीर आदि प्रोडक्ट के सैम्पल लिए गए। मोहन दूध भंडार से दूध और पनीर के सैम्पल लिए। इसी तरह याशिका फूड प्रोडक्ट्स से सोया पानी और गणेश इंडस्ट्री कलड़वास से लापसी दलिया व आटा के सैम्पल लिए गए। तीनों ही जगह पर फूड सैफ्टी डिस्प्ले बोर्ड नहीं पाया गया। पानी की रिपोर्ट और फूड हैंडलर्स की मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं पाई गई। सीएमएचओ ने बताया कि तीनों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 नोटिस जारी किया जाएगा। सैम्पल जांच के लिए लेब में भेजे गए हैं। अगर सैम्पल मिसब्रांड पाए जाते हैं तो 3 लाख रुपये तक जुर्माना लगेगा। सब स्टैण्डर्ड पर 5 लाख और अनसेफ पाए जाने पर 6 माह से लेकर आजीवन कारावास एवं 10 लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है।
