जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 25 को:प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा से वर्चुअली दिखाएंगे हरी झंडी, कानून मंत्री ने की पुष्टि
इस बार शारदीय नवरात्र पर जोधपुर की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 सितंबर को अपना सफर शुरू करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन बांसवाड़ा से वर्चुअल इस सेमी-हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी बीकानेर व जोधपुर की इन ट्रेनों के उद्घाटन की पुष्टि की है। जोधपुर रेल मंडल प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है। प्रधानमंत्री मोदी के 25 सितंबर को राजस्थान दौरे के दौरान बांसवाड़ा में मुख्य फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से राजस्थान की तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी। इनमें जोधपुर-दिल्ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और उदयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई जानी है। ट्रेन की तकनीकी तैयारी पूरी रेलवे सूत्रों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन का अत्याधुनिक रैक गत 2 सितंबर की रात ही जोधपुर पहुंच चुका है और ट्रायल रन लगभग पूरा हो गया है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जोधपुर रेल मंडल में 25 सितंबर के कार्यक्रम की तैयारियां अंदरखाने अंतिम चरण में जोरों पर चल रही हैं। स्टेशन की साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संभावित टाइम टेबल और स्टॉपेज: जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रारंभिक टाइम टेबल इस प्रकार है: जोधपुर से दिल्ली की यात्रा: वापसी यात्रा: मुख्य स्टॉपेज: यह ट्रेन 7 स्टेशनों पर ठहराव करेगी - डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और अंत में दिल्ली कैंट। 8 कोच में 7 चेयर कार व 1 एक्जीक्यूटिव क्लास इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 डिब्बे होंगे, जिनमें 7 चेयर कार क्लास और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास का कोच शामिल है। कुल 608 सीटों की क्षमता वाली इस ट्रेन में 52 सीटें एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए होंगी, जबकि बाकी चेयर कार कोच में 44 से 78 सीटों की व्यवस्था रहेगी। ट्रेन में दो टीटी, दो क्रू मेंबर्स और एक गार्ड का स्टाफ होगा। यात्रियों को वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग, आरामदायक सीटें, बायो-टॉयलेट और पेंट्री कार जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालन यह वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह चलाई जाएगी। जिससे यात्रियों को नियमित सेवा मिल सकेगी। राजस्थान में तीन नई ट्रेनों के साथ कुल 7 वंदे भारत फिलहाल राजस्थान में चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। इनमें अजमेर-चंडीगढ़, जोधपुर-साबरमती, उदयपुर-जयपुर और उदयपुर-आगरा कैंट। 25 सितंबर को तीन नई ट्रेनों की शुरुआत के साथ राज्य में कुल 7 वंदे भारत ट्रेनें हो जाएंगी।
इस बार शारदीय नवरात्र पर जोधपुर की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 सितंबर को अपना सफर शुरू करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन बांसवाड़ा से वर्चुअल इस सेमी-हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी बीकानेर व जोधपुर की इन ट्रेनों के उद्घाटन की पुष्टि की है। जोधपुर रेल मंडल प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है। प्रधानमंत्री मोदी के 25 सितंबर को राजस्थान दौरे के दौरान बांसवाड़ा में मुख्य फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से राजस्थान की तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी। इनमें जोधपुर-दिल्ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और उदयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई जानी है। ट्रेन की तकनीकी तैयारी पूरी रेलवे सूत्रों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन का अत्याधुनिक रैक गत 2 सितंबर की रात ही जोधपुर पहुंच चुका है और ट्रायल रन लगभग पूरा हो गया है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जोधपुर रेल मंडल में 25 सितंबर के कार्यक्रम की तैयारियां अंदरखाने अंतिम चरण में जोरों पर चल रही हैं। स्टेशन की साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संभावित टाइम टेबल और स्टॉपेज: जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रारंभिक टाइम टेबल इस प्रकार है: जोधपुर से दिल्ली की यात्रा: वापसी यात्रा: मुख्य स्टॉपेज: यह ट्रेन 7 स्टेशनों पर ठहराव करेगी - डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और अंत में दिल्ली कैंट। 8 कोच में 7 चेयर कार व 1 एक्जीक्यूटिव क्लास इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 डिब्बे होंगे, जिनमें 7 चेयर कार क्लास और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास का कोच शामिल है। कुल 608 सीटों की क्षमता वाली इस ट्रेन में 52 सीटें एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए होंगी, जबकि बाकी चेयर कार कोच में 44 से 78 सीटों की व्यवस्था रहेगी। ट्रेन में दो टीटी, दो क्रू मेंबर्स और एक गार्ड का स्टाफ होगा। यात्रियों को वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग, आरामदायक सीटें, बायो-टॉयलेट और पेंट्री कार जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालन यह वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह चलाई जाएगी। जिससे यात्रियों को नियमित सेवा मिल सकेगी। राजस्थान में तीन नई ट्रेनों के साथ कुल 7 वंदे भारत फिलहाल राजस्थान में चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। इनमें अजमेर-चंडीगढ़, जोधपुर-साबरमती, उदयपुर-जयपुर और उदयपुर-आगरा कैंट। 25 सितंबर को तीन नई ट्रेनों की शुरुआत के साथ राज्य में कुल 7 वंदे भारत ट्रेनें हो जाएंगी।