खैरथल में चोरों ने मचाया आतंक:एक रात में 26 से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे, व्यापारियों में आक्रोश

खैरथल शहर में बुधवार रात को 26 से ज्यादा दुकानों के ताले तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। विजय इंडस्ट्रीज के पास, ज्ञानानंद आश्रम हरसौली रोड और नासराबाद पुरानी मंडी क्षेत्र में हुई घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। फिलहाल पुलिस ने करीब 35 लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस एटीएम की निगरानी में थी व्यस्त सूत्रों के अनुसार, वारदात वाली रात पुलिस टीम एसबीआई बैंक एटीएम से ऑटोमैटिक नकदी निकासी पर निगरानी में व्यस्त थी। इसी दौरान रात करीब 12 से 2 बजे के बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे दिया। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जानकारी के अनुसार, विजय इंडस्ट्रीज के पास स्थित एक दुकान से चोरों ने लगभग 60 हजार रुपए नकद ले लिए। नासराबाद पुरानी मंडी के एक मेडिकल स्टोर से 1.50 लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई। इसके अलावा अन्य दुकानों से लैपटॉप, चार्जर और महत्त्वपूर्ण सामान भी चुराया गया। दुकानों और बाजार में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में चोरों की करतूत कैद हो गई। वारदात से व्यापारियों में आक्रोश गुरुवार सुबह जब व्यापारी दुकानों पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। व्यापारियों का कहना है कि जब खैरथल मुख्यालय पर एसपी कार्यालय मौजूद है और पुलिस तैनात रहती है, तब भी इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। थाने में व्यापारी पहुंचे, कार्रवाई की मांग सुबह बड़ी संख्या में पीड़ित व्यापारी खैरथल थाने पहुंचे और लिखित शिकायत सौंपी। इस दौरान नगर परिषद उपसभापति वरुण डाटा, पार्षद अंकित चौधरी, मनीष गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

Sep 18, 2025 - 10:03
 0
खैरथल में चोरों ने मचाया आतंक:एक रात में 26 से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे, व्यापारियों में आक्रोश
खैरथल शहर में बुधवार रात को 26 से ज्यादा दुकानों के ताले तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। विजय इंडस्ट्रीज के पास, ज्ञानानंद आश्रम हरसौली रोड और नासराबाद पुरानी मंडी क्षेत्र में हुई घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। फिलहाल पुलिस ने करीब 35 लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस एटीएम की निगरानी में थी व्यस्त सूत्रों के अनुसार, वारदात वाली रात पुलिस टीम एसबीआई बैंक एटीएम से ऑटोमैटिक नकदी निकासी पर निगरानी में व्यस्त थी। इसी दौरान रात करीब 12 से 2 बजे के बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे दिया। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जानकारी के अनुसार, विजय इंडस्ट्रीज के पास स्थित एक दुकान से चोरों ने लगभग 60 हजार रुपए नकद ले लिए। नासराबाद पुरानी मंडी के एक मेडिकल स्टोर से 1.50 लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई। इसके अलावा अन्य दुकानों से लैपटॉप, चार्जर और महत्त्वपूर्ण सामान भी चुराया गया। दुकानों और बाजार में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में चोरों की करतूत कैद हो गई। वारदात से व्यापारियों में आक्रोश गुरुवार सुबह जब व्यापारी दुकानों पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। व्यापारियों का कहना है कि जब खैरथल मुख्यालय पर एसपी कार्यालय मौजूद है और पुलिस तैनात रहती है, तब भी इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। थाने में व्यापारी पहुंचे, कार्रवाई की मांग सुबह बड़ी संख्या में पीड़ित व्यापारी खैरथल थाने पहुंचे और लिखित शिकायत सौंपी। इस दौरान नगर परिषद उपसभापति वरुण डाटा, पार्षद अंकित चौधरी, मनीष गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।