जयपुर में फंदा लगाकर विवाहिता ने किया सुसाइड:दहेज के लिए कर रहे थे टॉर्चर, कहासुनी के बाद पति ने था पीटा

जयपुर में फंदा लगाकर एक विवाहिता के सुसाइड का मामला सामने आया है। शादी के बाद से उसको दहेज के लिए टॉर्चर किया जाता था। सुसाइड से पहले देर रात कहासुनी होने पर पति ने उसके साथ मारपीट की थी। दौलतपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया- कोटपूतली बहरोड के प्रागपुरा निवासी ज्योति कंवर (25) ने सुसाइड किया है। दिसम्बर-2020 में ज्योति की शादी दौलतपुरा अखैपुरा निवासी महिपाल सिंह उर्फ रवि के साथ हुआ था। करीब 3 साल पहले ही पति महिपाल की रेलवे में जॉब लगी थी। ज्योति-महिपाल के कोई संतान नहीं थी। सोमवार देर रात ज्योति ने घर के एक कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजन ने जागने पर कमरा बंद देखकर ज्योति को काफी आवाज लगाई। कमरे में फंदे से लटकी मिली गेट खटखटाने के बाद भी जबाव नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका जताई। धक्का देकर गेट की कुंदी तोड़कर कमरे में जाने पर ज्योति फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने फंदे से शव को नीचे उतारकर दौलतपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। दहेज के लिए करते थे टॉर्चर दौलतपुरा थाने में मृतक ज्योति के पिता भवानी सिंह ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर ज्योति को परेशान करते थे। दहेज के लिए एक कार और 10 लाख रुपए कैश की डिमांड कर रहे थे। पिछले करीब 6 महीने से ज्योति अपने पीहर में ही रह रखी थी। करीब 10 दिन पहले ही उसके सास-ससुर माफी मांगकर ज्योति को वापस ससुराल लेकर गए थे। मारपीट कर फंदे से लटकाया मृतका के ताऊ रुड सिंह का आरोप है- मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे बेटी ज्योति के सुसाइड की सूचना ससुरालवालों ने दी थी। जयपुर आने पर ससुराल में बेटी का शव जमीन पर रखा हुआ था। उसके चेहरे व शरीर पर चोट के निशान थे। आस-पड़ोसियों से ज्योति के बारे में पूछताछ करने पता चला कि रात करीब 2-3 बजे पति व ज्योति के बीच झगड़ा हुआ था। चिल्लाने की आवाज घर के अंदर से आ रही थी। ज्योति बचा लो, बचा लो की आवाज लगा रही थी। परिजनों का कहना है कि ज्योति ने पीहर में रहने के समय बताया था कि उसके पति के दूसरी लड़की से अवैध संबंध है। उसके कारण ही दहेज की मांग कर परेशान करता था। वह उसे जैसे-तैसे अलग कर अपने से दूर करना चाहता था। इसी कारण पीहर आने से पहले अकेला रहने के लिए उसे हरमाड़ा में सुनसान जगह रहने के लिए अकेला छोड़ दिया था।

Oct 8, 2025 - 17:09
 0
जयपुर में फंदा लगाकर विवाहिता ने किया सुसाइड:दहेज के लिए कर रहे थे टॉर्चर, कहासुनी के बाद पति ने था पीटा
जयपुर में फंदा लगाकर एक विवाहिता के सुसाइड का मामला सामने आया है। शादी के बाद से उसको दहेज के लिए टॉर्चर किया जाता था। सुसाइड से पहले देर रात कहासुनी होने पर पति ने उसके साथ मारपीट की थी। दौलतपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया- कोटपूतली बहरोड के प्रागपुरा निवासी ज्योति कंवर (25) ने सुसाइड किया है। दिसम्बर-2020 में ज्योति की शादी दौलतपुरा अखैपुरा निवासी महिपाल सिंह उर्फ रवि के साथ हुआ था। करीब 3 साल पहले ही पति महिपाल की रेलवे में जॉब लगी थी। ज्योति-महिपाल के कोई संतान नहीं थी। सोमवार देर रात ज्योति ने घर के एक कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजन ने जागने पर कमरा बंद देखकर ज्योति को काफी आवाज लगाई। कमरे में फंदे से लटकी मिली गेट खटखटाने के बाद भी जबाव नहीं मिलने पर अनहोनी की आशंका जताई। धक्का देकर गेट की कुंदी तोड़कर कमरे में जाने पर ज्योति फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने फंदे से शव को नीचे उतारकर दौलतपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। दहेज के लिए करते थे टॉर्चर दौलतपुरा थाने में मृतक ज्योति के पिता भवानी सिंह ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर ज्योति को परेशान करते थे। दहेज के लिए एक कार और 10 लाख रुपए कैश की डिमांड कर रहे थे। पिछले करीब 6 महीने से ज्योति अपने पीहर में ही रह रखी थी। करीब 10 दिन पहले ही उसके सास-ससुर माफी मांगकर ज्योति को वापस ससुराल लेकर गए थे। मारपीट कर फंदे से लटकाया मृतका के ताऊ रुड सिंह का आरोप है- मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे बेटी ज्योति के सुसाइड की सूचना ससुरालवालों ने दी थी। जयपुर आने पर ससुराल में बेटी का शव जमीन पर रखा हुआ था। उसके चेहरे व शरीर पर चोट के निशान थे। आस-पड़ोसियों से ज्योति के बारे में पूछताछ करने पता चला कि रात करीब 2-3 बजे पति व ज्योति के बीच झगड़ा हुआ था। चिल्लाने की आवाज घर के अंदर से आ रही थी। ज्योति बचा लो, बचा लो की आवाज लगा रही थी। परिजनों का कहना है कि ज्योति ने पीहर में रहने के समय बताया था कि उसके पति के दूसरी लड़की से अवैध संबंध है। उसके कारण ही दहेज की मांग कर परेशान करता था। वह उसे जैसे-तैसे अलग कर अपने से दूर करना चाहता था। इसी कारण पीहर आने से पहले अकेला रहने के लिए उसे हरमाड़ा में सुनसान जगह रहने के लिए अकेला छोड़ दिया था।