कल रात बंद रहेगा परबतपुरा रेलवे फाटक:रबराइज्ड पैनल डालने के लिए किया निर्णय, वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे

अजमेर के परबतपुरा स्थित समपार संख्या-04/एसपीएल को कल रात में बंद रखा जाएगा। आदर्शनगर लाईन स्थित इस समपार फाटक पर रबराइज्ड पैनल डालने का कार्य किया जाना है। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक ने बताया-ऐसे में 9 अक्टूबर की रात 9 बजे से 10 अक्टूबर को सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान आमजन आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में परबतपुरा बाईपास ब्रिज या अन्य मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। रेलवे सेवाओं में सुधार के लिए यात्रियों ने दिए सुझाव भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे "स्पेशल कैंपेन 5.0" के अंतर्गत अजमेर रेलवे स्टेशन पर "अमृत संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यात्रियों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, सुझावों व अनुभवों को सुना गया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजू भूतड़ा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करनी राम एवं अन्य शाखा अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्टेशन पर यात्रियों से मुलाकात की। यात्रियों ने रेलवे की साफ-सफाई, समय पालन, यात्री सुविधा, सुरक्षा एवं अन्य पहलुओं पर सुझाव दिए। ......... पढें ये खबर भी... अंराई थाना प्रभारी लाइन हाजिर, आईजी ने किया था निरीक्षण:वर्दी में नहीं मिला स्टाफ, CCTV भी बंद थे; बिना किसी कारण लोगों को थाने में रोका अजमेर रेंज के आईजी राजेंद्र सिंह की ओर से किए गए निरीक्षण में स्टाफ का वर्दी में नहीं मिलना, थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बंद मिलना, बिना किसी कारण के लोगों को थाने में रोकना और आदेशों कीअवहेलना करना अराईं थाना प्रभारी को भारी पड़ गया। अजमेर एसपी वंदिता राणा ने थाना प्रभारी एसआई भोपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। (पूरी खबर पढे़)

Oct 8, 2025 - 17:09
 0
कल रात बंद रहेगा परबतपुरा रेलवे फाटक:रबराइज्ड पैनल डालने के लिए किया निर्णय, वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे
अजमेर के परबतपुरा स्थित समपार संख्या-04/एसपीएल को कल रात में बंद रखा जाएगा। आदर्शनगर लाईन स्थित इस समपार फाटक पर रबराइज्ड पैनल डालने का कार्य किया जाना है। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक ने बताया-ऐसे में 9 अक्टूबर की रात 9 बजे से 10 अक्टूबर को सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान आमजन आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में परबतपुरा बाईपास ब्रिज या अन्य मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। रेलवे सेवाओं में सुधार के लिए यात्रियों ने दिए सुझाव भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे "स्पेशल कैंपेन 5.0" के अंतर्गत अजमेर रेलवे स्टेशन पर "अमृत संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यात्रियों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, सुझावों व अनुभवों को सुना गया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजू भूतड़ा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करनी राम एवं अन्य शाखा अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्टेशन पर यात्रियों से मुलाकात की। यात्रियों ने रेलवे की साफ-सफाई, समय पालन, यात्री सुविधा, सुरक्षा एवं अन्य पहलुओं पर सुझाव दिए। ......... पढें ये खबर भी... अंराई थाना प्रभारी लाइन हाजिर, आईजी ने किया था निरीक्षण:वर्दी में नहीं मिला स्टाफ, CCTV भी बंद थे; बिना किसी कारण लोगों को थाने में रोका अजमेर रेंज के आईजी राजेंद्र सिंह की ओर से किए गए निरीक्षण में स्टाफ का वर्दी में नहीं मिलना, थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बंद मिलना, बिना किसी कारण के लोगों को थाने में रोकना और आदेशों कीअवहेलना करना अराईं थाना प्रभारी को भारी पड़ गया। अजमेर एसपी वंदिता राणा ने थाना प्रभारी एसआई भोपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। (पूरी खबर पढे़)