राजसमंद में बारिश का दौर थमा:सोमवार को फिर से छाए बादल, 24 घंटे में सबसे ज्यादा देलवाड़ा में बारिश

राजसमंद में गत रविवार से शुरू हुआ बारिश का दौर दो दिनों से थम सा गया है । बारिश के बाद राजसमंद की सभी तहसील क्षेत्रों में पानी की अच्छी आवक हुई है। जिसके बाद नदी नालों में भी पानी बहने लगा है। हालांकि केलवाड़ा, देवगढ़ सहित कुछ इलाकों में अतिवृष्टि के कारण किसानों को फसल का भारी नुकसान हुआ है। जिसका अभी आकलन नही लग पाया। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में देलवाड़ा, खमनोर, नाथद्वारा व राजसमंद को छोड़कर सभी स्थानों पर सुखा रहा। हालांकि आसमान में सोमवार को भी बादल छाए रहे। दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना बताई जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में औसत बारिश 1 मिमी रिकॉर्ड की गई। जिसमें सर्वाधिक बारिश देलवाड़ा में 4 मिमी, जबकि खमनोर में 3 मिमी, नाथद्वारा में 2 मिमी व राजसमंद में 1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। बारिश थमने के साथ ही एक बार फिर पारा 27 डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर तक 28 डिग्री रहने की संभावना है।

Jul 21, 2025 - 12:00
 0
राजसमंद में बारिश का दौर थमा:सोमवार को फिर से छाए बादल, 24 घंटे में सबसे ज्यादा देलवाड़ा में बारिश
राजसमंद में गत रविवार से शुरू हुआ बारिश का दौर दो दिनों से थम सा गया है । बारिश के बाद राजसमंद की सभी तहसील क्षेत्रों में पानी की अच्छी आवक हुई है। जिसके बाद नदी नालों में भी पानी बहने लगा है। हालांकि केलवाड़ा, देवगढ़ सहित कुछ इलाकों में अतिवृष्टि के कारण किसानों को फसल का भारी नुकसान हुआ है। जिसका अभी आकलन नही लग पाया। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में देलवाड़ा, खमनोर, नाथद्वारा व राजसमंद को छोड़कर सभी स्थानों पर सुखा रहा। हालांकि आसमान में सोमवार को भी बादल छाए रहे। दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना बताई जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में औसत बारिश 1 मिमी रिकॉर्ड की गई। जिसमें सर्वाधिक बारिश देलवाड़ा में 4 मिमी, जबकि खमनोर में 3 मिमी, नाथद्वारा में 2 मिमी व राजसमंद में 1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। बारिश थमने के साथ ही एक बार फिर पारा 27 डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर तक 28 डिग्री रहने की संभावना है।