जमीन विवाद में 2 पक्षों के बीच मारपीट:जमुई में मापी कराए बिना खेत जुतवाने को लेकर झगड़ा, 5 लोग घायल

जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में मंगलवार शाम जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हुए। सभी घायलों को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक पक्ष से पंकज कुमार, पवन कुमार और अमन कुमार घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष से विजय साव और उनका बेटा घायल हैं। विजय साव का कहना है कि उन्होंने पंकज कुमार की बहन से जमीन खरीदी थी। वे जमीन की जुताई करवा रहे थे। इसी दौरान पंकज पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे और खंती से हमला कर दिया। विजय के सिर और कान में चोटें आई। डॉक्टर को टांके लगाने पड़े। मापी करवाने को लेकर झगड़ा पंकज कुमार का आरोप है कि विजय साव बिना जमीन की मापी कराए खेत जुतवा रहे थे। मापी कराने की बात कहने पर उन्होंने हमला कर दिया। दोनों पक्षों ने अभी तक लक्ष्मीपुर थाने में शिकायत नहीं की है। इलाज के बाद पुलिस को लिखित आवेदन देंगे। थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्ष एक-दूसरे के पड़ोसी हैं।

Jul 2, 2025 - 14:04
 0
जमीन विवाद में 2 पक्षों के बीच मारपीट:जमुई में मापी कराए बिना खेत जुतवाने को लेकर झगड़ा, 5 लोग घायल
जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में मंगलवार शाम जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हुए। सभी घायलों को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक पक्ष से पंकज कुमार, पवन कुमार और अमन कुमार घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष से विजय साव और उनका बेटा घायल हैं। विजय साव का कहना है कि उन्होंने पंकज कुमार की बहन से जमीन खरीदी थी। वे जमीन की जुताई करवा रहे थे। इसी दौरान पंकज पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे और खंती से हमला कर दिया। विजय के सिर और कान में चोटें आई। डॉक्टर को टांके लगाने पड़े। मापी करवाने को लेकर झगड़ा पंकज कुमार का आरोप है कि विजय साव बिना जमीन की मापी कराए खेत जुतवा रहे थे। मापी कराने की बात कहने पर उन्होंने हमला कर दिया। दोनों पक्षों ने अभी तक लक्ष्मीपुर थाने में शिकायत नहीं की है। इलाज के बाद पुलिस को लिखित आवेदन देंगे। थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्ष एक-दूसरे के पड़ोसी हैं।