पीएम की मां का अपमान, बिहार बंद का ऐलान:मोतिहारी में सुबह 7 से 1 बजे तक रहेगा बंद, सिर्फ ट्रेन सेवाएं चलेंगी

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के अपमान के विरोध में भाजपा ने कल यानी 3 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है। बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इस दौरान केवल ट्रेन सेवाएं जारी रहेंगी। मोतिहारी के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ बैंक का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियां मौजूद रहीं। मां को गाली देने पर बोले पीएम प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग मां भारती को गाली दे सकते हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री की मां को गाली देना कोई बड़ी बात नहीं है। उनका पूरा भाषण इसी मुद्दे पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम के समापन पर भाजपा सांसद राधामोहन सिंह ने बिहार बंद की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने का आग्रह किया।

Sep 2, 2025 - 22:18
 0
पीएम की मां का अपमान, बिहार बंद का ऐलान:मोतिहारी में सुबह 7 से 1 बजे तक रहेगा बंद, सिर्फ ट्रेन सेवाएं चलेंगी
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के अपमान के विरोध में भाजपा ने कल यानी 3 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है। बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इस दौरान केवल ट्रेन सेवाएं जारी रहेंगी। मोतिहारी के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ बैंक का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियां मौजूद रहीं। मां को गाली देने पर बोले पीएम प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग मां भारती को गाली दे सकते हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री की मां को गाली देना कोई बड़ी बात नहीं है। उनका पूरा भाषण इसी मुद्दे पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम के समापन पर भाजपा सांसद राधामोहन सिंह ने बिहार बंद की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने का आग्रह किया।