थाने पहुंचा छात्र, कहा- बचा लीजिए वो मार देगा:कोचिंग में गर्लफ्रेंड की सीट के पीछे बैठने को लेकर हुआ विवाद, कहा- बाहर निकलो बताता हूं

पटना के एग्जीबिशन रोड स्थिति में निजी कोचिंग संस्थान में सीट पर बैठने को लेकर दो छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। एक छात्र ने दूसरे को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद स्टूडेंट जान बचाने के लिए भागे-भागे गांधी मैदान थाने पहुंचा। थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी से उसने कहा कि सर मेरी जान बचा लीजिए, वो मुझे मार देगा। मेरी गर्लफ्रेंड की सीट के पीछे कैसे बैठ गए ? छात्र ने बताया कि 26 जून को कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया था। 1 जून से क्लास आना शुरू किया था। आज क्लास का दूसरा दिन था। खाली जगह देखकर मैं बैठ गया। इसके बाद एक छात्र ने कहा कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड की सीट के पीछे कैसे बैठ गए ? तुम वहां से हटो, वहां नहीं बैठो। मैं हटने को भी तैयार हो गया। इसके बाद जब मैं टॉयलेट गया तो वो कहने लगा कि मेरे ऊपर 3 हाॅफ मर्डर का केस है। बाहर निकलो तुम्हें बताता हूं। मैं अपनी जान बचाने के लिए थाने पर आया हूं। यहां रहूंगा तो सेफ है, वरना मुझे वो जान से मार देगा। छात्र अपने बड़े भाई के साथ रेंट के मकान में रहता है।

Jul 2, 2025 - 14:04
 0
थाने पहुंचा छात्र, कहा- बचा लीजिए वो मार देगा:कोचिंग में गर्लफ्रेंड की सीट के पीछे बैठने को लेकर हुआ विवाद, कहा- बाहर निकलो बताता हूं
पटना के एग्जीबिशन रोड स्थिति में निजी कोचिंग संस्थान में सीट पर बैठने को लेकर दो छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। एक छात्र ने दूसरे को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद स्टूडेंट जान बचाने के लिए भागे-भागे गांधी मैदान थाने पहुंचा। थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी से उसने कहा कि सर मेरी जान बचा लीजिए, वो मुझे मार देगा। मेरी गर्लफ्रेंड की सीट के पीछे कैसे बैठ गए ? छात्र ने बताया कि 26 जून को कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया था। 1 जून से क्लास आना शुरू किया था। आज क्लास का दूसरा दिन था। खाली जगह देखकर मैं बैठ गया। इसके बाद एक छात्र ने कहा कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड की सीट के पीछे कैसे बैठ गए ? तुम वहां से हटो, वहां नहीं बैठो। मैं हटने को भी तैयार हो गया। इसके बाद जब मैं टॉयलेट गया तो वो कहने लगा कि मेरे ऊपर 3 हाॅफ मर्डर का केस है। बाहर निकलो तुम्हें बताता हूं। मैं अपनी जान बचाने के लिए थाने पर आया हूं। यहां रहूंगा तो सेफ है, वरना मुझे वो जान से मार देगा। छात्र अपने बड़े भाई के साथ रेंट के मकान में रहता है।