खगड़िया में ट्रक की टक्कर से पंचायत सचिव की मौत:सदर प्रखंड से घर जाते वक्त हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में पंचायत सचिव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, खगड़िया सदर प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सचिव सुभाष शर्मा शनिवार को अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद अपने पैतृक निवास जा रहे थे। वे भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर कुसहा गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पसराहा थाना क्षेत्र के देवठा बजरंगबली मंदिर के समीप एक ट्रक की चपेट में आ गए। घटना में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस दुखद घटना के बाद सुभाष शर्मा के सहकर्मी शोक में डूब गए हैं। उनके परिवार में भी कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
