पटना में अपराधी बड़े सरकार गिरफ्तार:8 आपराधिक मामले हैं दर्ज, चाचा की हत्या में शामिल भतीजे ने भी किया कोर्ट में सरेंडर

अगमकुआं थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों में शामिल संदीप कुमार उर्फ सेठी उर्फ बड़े सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पटना सिटी SDPO 2 डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि सेठी मालसलामी इलाके के भैंसानी टोला महावीर स्थान स्थित उदय महतो के घर में छिपा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो उदय महतो की छत से आरोपी सेठी पकड़ा गया। उसके पास से 4 सोने की अंगूठी, 3 चेन, 1 मोबाइल, एक कट्टा, दो गोली बरामद की गई है। सेठी के खिलाफ 8 से अधिक मामले दर्ज हैं सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि सेठी के ऊपर अगमकुआं और बाईपास थाने में लगभग 8 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसने कबूल किया है कि हत्या, रंगदारी, चोरी, लूट, जमीन पर कब्जा, गेसिंग जैसे संगीन अपराध में सक्रिय था। सेठी अगमकुआं थाना अंतर्गत धनुकी का रहने वाला है। पूर्व में भी जेल गया था। चाचा की हत्या करने वाले भतीजा ने कोर्ट में किया सरेंडर सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि 21 जून 2025 को कंकड़बाग थाना अंतर्गत चिरैयाटांड़ हाईस्कूल के पास स्थित साउथ गली में सत्यनारायण यादव ने जमीन विवाद में अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी भतीजे ने पुलिस दबिश के चलते कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसे फिलहाल रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई हो रही है।

Sep 2, 2025 - 22:18
 0
पटना में अपराधी बड़े सरकार गिरफ्तार:8 आपराधिक मामले हैं दर्ज, चाचा की हत्या में शामिल भतीजे ने भी किया कोर्ट में सरेंडर
अगमकुआं थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों में शामिल संदीप कुमार उर्फ सेठी उर्फ बड़े सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पटना सिटी SDPO 2 डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि सेठी मालसलामी इलाके के भैंसानी टोला महावीर स्थान स्थित उदय महतो के घर में छिपा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो उदय महतो की छत से आरोपी सेठी पकड़ा गया। उसके पास से 4 सोने की अंगूठी, 3 चेन, 1 मोबाइल, एक कट्टा, दो गोली बरामद की गई है। सेठी के खिलाफ 8 से अधिक मामले दर्ज हैं सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि सेठी के ऊपर अगमकुआं और बाईपास थाने में लगभग 8 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसने कबूल किया है कि हत्या, रंगदारी, चोरी, लूट, जमीन पर कब्जा, गेसिंग जैसे संगीन अपराध में सक्रिय था। सेठी अगमकुआं थाना अंतर्गत धनुकी का रहने वाला है। पूर्व में भी जेल गया था। चाचा की हत्या करने वाले भतीजा ने कोर्ट में किया सरेंडर सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि 21 जून 2025 को कंकड़बाग थाना अंतर्गत चिरैयाटांड़ हाईस्कूल के पास स्थित साउथ गली में सत्यनारायण यादव ने जमीन विवाद में अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी भतीजे ने पुलिस दबिश के चलते कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसे फिलहाल रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई हो रही है।