'जातिवाद खत्म किए बिना बदलाव संभव नहीं':मुजफ्फरपुर में IPS विकास वैभव बोले- बिहार में चेंज के लिए पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करूंगा

मुजफ्फरपुर पहुंचे मशहूर आईपीएस विकास वैभव ने शनिवार को कहा कि हम तो अभी भी बिहार के लिए ही काम कर रहे हैं, पर बिहार में बदलाव के लिए पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करूंगा। प्रशांत किशोर के बिहार बदलाव अभियान के सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है, सभी को बिहार के बदलाव में साथ आने की जरूरत है। आईपीएस विकास वैभव इन दिनों अपने Let's Inspire Bihar अभियान के माध्यम से बिहार के नवनिर्माण की यात्रा पर निकले हैं। इसी कड़ी में वे मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। विकास वैभव ने कहा कि मैं lets Inspire Bihar अभियान के माध्यम से बिहार में सामाजिक,शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक बदलाव के लिए लोगों को जोड़ने का काम कर रहा हूं। बोले- बिहार के विकास में जातिवाद सबसे बड़ी बाधा विकास वैभव ने कहा कि बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा जातिवाद है, हम सब को मिलकर इस जातिवाद जैसे गंभीर बीमारी को बिहार से निकाल फेंकना होगा। आचार्य चाणक्य ने चंद्रगुप्त के योग्यता देखी थी न कि जाति।बिहार की सांस्कृतिक इतिहास काफी पुराना है जिसे पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोगों के प्रति व्यक्ति आय मात्र 5000 रुपए है, जबकि दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात जैसे राज्यों में 30000 से 40000 है। इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। बिहार बदलने के सवाल पर आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि मैं ही क्यों, सभी को मिलकर बिहार को बदलने के मुहिम में शामिल होना चाहिए, तभी एक शिक्षित, सामाजिक एवं सांस्कृतिक बिहार का निर्माण हो पाएगा।

Jul 26, 2025 - 23:33
 0
'जातिवाद खत्म किए बिना बदलाव संभव नहीं':मुजफ्फरपुर में IPS विकास वैभव बोले- बिहार में चेंज के लिए पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करूंगा
मुजफ्फरपुर पहुंचे मशहूर आईपीएस विकास वैभव ने शनिवार को कहा कि हम तो अभी भी बिहार के लिए ही काम कर रहे हैं, पर बिहार में बदलाव के लिए पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करूंगा। प्रशांत किशोर के बिहार बदलाव अभियान के सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है, सभी को बिहार के बदलाव में साथ आने की जरूरत है। आईपीएस विकास वैभव इन दिनों अपने Let's Inspire Bihar अभियान के माध्यम से बिहार के नवनिर्माण की यात्रा पर निकले हैं। इसी कड़ी में वे मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। विकास वैभव ने कहा कि मैं lets Inspire Bihar अभियान के माध्यम से बिहार में सामाजिक,शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक बदलाव के लिए लोगों को जोड़ने का काम कर रहा हूं। बोले- बिहार के विकास में जातिवाद सबसे बड़ी बाधा विकास वैभव ने कहा कि बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा जातिवाद है, हम सब को मिलकर इस जातिवाद जैसे गंभीर बीमारी को बिहार से निकाल फेंकना होगा। आचार्य चाणक्य ने चंद्रगुप्त के योग्यता देखी थी न कि जाति।बिहार की सांस्कृतिक इतिहास काफी पुराना है जिसे पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोगों के प्रति व्यक्ति आय मात्र 5000 रुपए है, जबकि दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात जैसे राज्यों में 30000 से 40000 है। इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। बिहार बदलने के सवाल पर आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि मैं ही क्यों, सभी को मिलकर बिहार को बदलने के मुहिम में शामिल होना चाहिए, तभी एक शिक्षित, सामाजिक एवं सांस्कृतिक बिहार का निर्माण हो पाएगा।