अरेराज मंदिर में एक लाख लोगों ने किया जलाभिषेक:3 बजे पूजा के बाद ​​​​​​​खुला पट, सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात

मोतिहारी के अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा। रविवार रात की विशेष पूजा के बाद मंदिर के पट खोल दिए गए। तब से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाया। मंदिर के महंत रविशंकर गिरि ने बताया कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर का पट भोर में ही खोल दिया गया था। जिससे श्रद्धालु आसानी से जलाभिषेक कर सके और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर सके। मंदिर और आसपास के क्षेत्र में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। जलाभिषेक की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रबंधन पूरी तरह से सतर्क हैं। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात एसडीपीओ अरुण कुमार और रंजन कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यह संदिग्ध गतिविधियों और झपटमारी पर नियंत्रण के लिए किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं। जलदाय विभाग ने पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की है। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं।

Jul 14, 2025 - 13:16
 0
अरेराज मंदिर में एक लाख लोगों ने किया जलाभिषेक:3 बजे पूजा के बाद ​​​​​​​खुला पट, सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात
मोतिहारी के अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा। रविवार रात की विशेष पूजा के बाद मंदिर के पट खोल दिए गए। तब से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाया। मंदिर के महंत रविशंकर गिरि ने बताया कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर का पट भोर में ही खोल दिया गया था। जिससे श्रद्धालु आसानी से जलाभिषेक कर सके और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर सके। मंदिर और आसपास के क्षेत्र में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। जलाभिषेक की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रबंधन पूरी तरह से सतर्क हैं। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात एसडीपीओ अरुण कुमार और रंजन कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यह संदिग्ध गतिविधियों और झपटमारी पर नियंत्रण के लिए किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं। जलदाय विभाग ने पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की है। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं।