कैमूर में नदी में नहाने के दौरान बहे 4 बच्चे:11 वर्षीय किशोर डूबा, तीन दोस्त तैरकर निकले; SDRF की टीम खोज में जुटी

कैमूर के मोहनिया प्रखंड के जयपुर गांव में बुधवार को नदी में नहाने गए बच्चे हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 11 वर्षीय कमलेश कुमार दुर्गावती नदी की तेज धारा में बह गया। जबकि उसके तीन दोस्त किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए। घटना स्कूल से लौटने के बाद की है। कमलेश अपने बड़े भाई और अन्य दोस्तों के साथ गांव के पास बह रही दुर्गावती नदी में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी और तेज बहाव के कारण सभी बच्चे डूबने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कमलेश गहरे पानी में समा चुका था। तीन घंटे की तलाश के बाद भी नहीं मिला शव सूचना पर पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत सात स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। करीब तीन घंटे तक डेढ़ किलोमीटर तक नदी में तलाश की गई, लेकिन कमलेश का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स) को सूचना दी गई। SDRF टीम खोज में जुटी एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर गांव में बच्चे के डूबने की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। स्थानीय गोताखोरों द्वारा प्रयास के बाद एसडीआरएफ को पत्राचार कर बुलाया गया है। टीम मौके पर पहुंचकर खोज अभियान चला रही है। गोताखोर लखन लाल निषाद ने बताया, “प्रशासन की सूचना पर हम लोग पहुंचे। तीन घंटे तक नदी में तलाश की, लेकिन अब तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका है।” परिवार में मचा कोहराम कमलेश जयपुर गांव के दुखी जायसवाल का पुत्र था। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। मोहनिया जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि “पानी का बहाव तेज था। अन्य बच्चे जैसे-तैसे बाहर निकल आए, लेकिन कमलेश गहराई में चला गया। प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।”

Jul 25, 2025 - 22:24
 0
कैमूर में नदी में नहाने के दौरान बहे 4 बच्चे:11 वर्षीय किशोर डूबा, तीन दोस्त तैरकर निकले; SDRF की टीम खोज में जुटी
कैमूर के मोहनिया प्रखंड के जयपुर गांव में बुधवार को नदी में नहाने गए बच्चे हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 11 वर्षीय कमलेश कुमार दुर्गावती नदी की तेज धारा में बह गया। जबकि उसके तीन दोस्त किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए। घटना स्कूल से लौटने के बाद की है। कमलेश अपने बड़े भाई और अन्य दोस्तों के साथ गांव के पास बह रही दुर्गावती नदी में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी और तेज बहाव के कारण सभी बच्चे डूबने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कमलेश गहरे पानी में समा चुका था। तीन घंटे की तलाश के बाद भी नहीं मिला शव सूचना पर पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत सात स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। करीब तीन घंटे तक डेढ़ किलोमीटर तक नदी में तलाश की गई, लेकिन कमलेश का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स) को सूचना दी गई। SDRF टीम खोज में जुटी एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर गांव में बच्चे के डूबने की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। स्थानीय गोताखोरों द्वारा प्रयास के बाद एसडीआरएफ को पत्राचार कर बुलाया गया है। टीम मौके पर पहुंचकर खोज अभियान चला रही है। गोताखोर लखन लाल निषाद ने बताया, “प्रशासन की सूचना पर हम लोग पहुंचे। तीन घंटे तक नदी में तलाश की, लेकिन अब तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका है।” परिवार में मचा कोहराम कमलेश जयपुर गांव के दुखी जायसवाल का पुत्र था। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। मोहनिया जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि “पानी का बहाव तेज था। अन्य बच्चे जैसे-तैसे बाहर निकल आए, लेकिन कमलेश गहराई में चला गया। प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।”