गंगा स्नान कर लौट रही महिला को बाइक ने ठोका:शेखपुरा अस्पताल के रास्ते में तोड़ा दम, बाइक सवार भी पटना रेफर

शेखपुरा में सोमवार शाम सड़क हादसे में 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान उकसी गांव निवासी राजेंद्र यादव की पत्नी फुलवा देवी के रूप में हुई है। घटना करंडे थाना क्षेत्र के उकसी गांव के पास हुई है। गंगा स्नान कर लौट रही थी महिला फुलवा देवी रविवार को गंगा स्नान के लिए सिमरिया घाट गई थीं। वहां से महादेव सिमरिया मंदिर में पूजा करने के बाद सोमवार दोपहर बस से गांव लौटीं। गांव के मोड़ पर बस से उतरकर वह सड़क पार करने लगी। उसी समय सिकंदरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। पटना ले जाने के दौरान मौत हादसे में गंभीर रूप से घायल फुलवा देवी को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे भी पटना रेफर किया गया है। हादसे के विरोध में हाईवे जाम घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा-जमुई हाइवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विनय कुमार और एसआई निखिल भास्कर ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस करेगी कार्रवाई ट्रैफिक थाना अध्यक्ष सदाशिव साह ने कहा कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं।

Aug 25, 2025 - 22:48
 0
गंगा स्नान कर लौट रही महिला को बाइक ने ठोका:शेखपुरा अस्पताल के रास्ते में तोड़ा दम, बाइक सवार भी पटना रेफर
शेखपुरा में सोमवार शाम सड़क हादसे में 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान उकसी गांव निवासी राजेंद्र यादव की पत्नी फुलवा देवी के रूप में हुई है। घटना करंडे थाना क्षेत्र के उकसी गांव के पास हुई है। गंगा स्नान कर लौट रही थी महिला फुलवा देवी रविवार को गंगा स्नान के लिए सिमरिया घाट गई थीं। वहां से महादेव सिमरिया मंदिर में पूजा करने के बाद सोमवार दोपहर बस से गांव लौटीं। गांव के मोड़ पर बस से उतरकर वह सड़क पार करने लगी। उसी समय सिकंदरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। पटना ले जाने के दौरान मौत हादसे में गंभीर रूप से घायल फुलवा देवी को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे भी पटना रेफर किया गया है। हादसे के विरोध में हाईवे जाम घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा-जमुई हाइवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विनय कुमार और एसआई निखिल भास्कर ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस करेगी कार्रवाई ट्रैफिक थाना अध्यक्ष सदाशिव साह ने कहा कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं।