मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में 52 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी:डीग कलेक्टर ने टीचर, इंजीनियर समेत कई पदों के नियुक्ति पत्र बांटे
डीग में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम किशन लाल जोशी उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 52 नव चयनित युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने नव चयनित कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी को कर्तव्यनिष्ठा से काम करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। नियुक्ति पत्र पाने वालों में शिक्षक लेवल-2 के 10, कनिष्ठ अनुदेशक के 12, कनिष्ठ अभियंता के 15, कनिष्ठ सहायक के 9, लाइब्रेरियन के 4, एक सहायक आचार्य और एक तृतीय श्रेणी शिक्षक शामिल हैं। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दुर्गा प्रसाद मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जगदीश प्रसाद और उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. भावना यादव मौजूद रहे। मंच संचालन रसद विभाग के वरिष्ठ सहायक उमेश चंद प्रजापति ने किया।
