अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन:तहसीलदार की कार्यप्रणाली से नाराजगी, तहसील से कचहरी तक निकला जुलूस

देवरिया में तहसील बार एसोसिएशन ने शनिवार को अध्यक्ष सामन्त कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में प्रशासनिक कार्यप्रणाली और गेट बंद करने के मामले में दर्ज मुकदमे पर चर्चा हुई। अधिवक्ताओं ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार देवरिया को कार्यशैली में सुधार के लिए एक माह का समय दिया गया था। लेकिन इस अवधि में कोई सुधार नहीं हुआ। पिछले दो वर्षों से तहसीलदार केवल आईजीआरएस निस्तारण तक सीमित रहे। दूर-दराज से आने वाले वादकारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। तहसीलदार और नायब तहसीलदार की न्यायिक कार्यों में रुचि न लेने से तहसील परिसर में असंतोष का माहौल है। प्रशासनिक उपेक्षा से वादकारियों को बार-बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया। जुलूस तहसील परिसर से सुभाष चौक और सिविल लाइन होते हुए दीवानी कचहरी पहुंचा। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी आंदोलन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं ने एडीएम (वित्त एवं राजस्व) को डीएम का नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जब तक प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होगा और न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता नहीं आएगी, तब तक अधिवक्ता सहयोग नहीं करेंगे। अध्यक्ष सामन्त कुमार मिश्र ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन वादकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए है। उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार की कार्यशैली में तत्काल सुधार की मांग की है।

Aug 30, 2025 - 13:07
 0
अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन:तहसीलदार की कार्यप्रणाली से नाराजगी, तहसील से कचहरी तक निकला जुलूस
देवरिया में तहसील बार एसोसिएशन ने शनिवार को अध्यक्ष सामन्त कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में प्रशासनिक कार्यप्रणाली और गेट बंद करने के मामले में दर्ज मुकदमे पर चर्चा हुई। अधिवक्ताओं ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार देवरिया को कार्यशैली में सुधार के लिए एक माह का समय दिया गया था। लेकिन इस अवधि में कोई सुधार नहीं हुआ। पिछले दो वर्षों से तहसीलदार केवल आईजीआरएस निस्तारण तक सीमित रहे। दूर-दराज से आने वाले वादकारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। तहसीलदार और नायब तहसीलदार की न्यायिक कार्यों में रुचि न लेने से तहसील परिसर में असंतोष का माहौल है। प्रशासनिक उपेक्षा से वादकारियों को बार-बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया। जुलूस तहसील परिसर से सुभाष चौक और सिविल लाइन होते हुए दीवानी कचहरी पहुंचा। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी आंदोलन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं ने एडीएम (वित्त एवं राजस्व) को डीएम का नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जब तक प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होगा और न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता नहीं आएगी, तब तक अधिवक्ता सहयोग नहीं करेंगे। अध्यक्ष सामन्त कुमार मिश्र ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन वादकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए है। उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार की कार्यशैली में तत्काल सुधार की मांग की है।