निक्की की तेरहवीं में मां-पिता और बेटा हुए शामिल:नोएडा में हवन कर परिजनों ने आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

ग्रेटर नोएडा के सिरसा में दहेज के लिए जलाकर मारी गई निक्की की तेरहवीं मंगलवार को उनके मायके रूपवास में की गई। इस दौरान निक्की की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया। हवन में निक्की के माता-पिता और उनका बेटा मौजूद रहे। इससे एक दिन पहले निक्की के ससुराल सिरसा में भी तेरहवीं का आयोजन हुआ। मकान व दुकान बंद होने के कारण वहां दुकान के बाहर ही हवन किया गया। निक्की की मृत्यु के बाद उनके पति, सास, ससुर और जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तब से उनके घर और दुकान पर ताला लगा हुआ है। 21 अगस्त को सिरसा में निक्की की हत्या की गई थी। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने निक्की को जलाकर मार दिया। तेरहवीं के दौरान परिजनों ने कहा कि निक्की की आत्मा को वास्तविक शांति तभी मिलेगी जब आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

Sep 2, 2025 - 22:18
 0
निक्की की तेरहवीं में मां-पिता और बेटा हुए शामिल:नोएडा में हवन कर परिजनों ने आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
ग्रेटर नोएडा के सिरसा में दहेज के लिए जलाकर मारी गई निक्की की तेरहवीं मंगलवार को उनके मायके रूपवास में की गई। इस दौरान निक्की की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया। हवन में निक्की के माता-पिता और उनका बेटा मौजूद रहे। इससे एक दिन पहले निक्की के ससुराल सिरसा में भी तेरहवीं का आयोजन हुआ। मकान व दुकान बंद होने के कारण वहां दुकान के बाहर ही हवन किया गया। निक्की की मृत्यु के बाद उनके पति, सास, ससुर और जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तब से उनके घर और दुकान पर ताला लगा हुआ है। 21 अगस्त को सिरसा में निक्की की हत्या की गई थी। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने निक्की को जलाकर मार दिया। तेरहवीं के दौरान परिजनों ने कहा कि निक्की की आत्मा को वास्तविक शांति तभी मिलेगी जब आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।