Scheme for Students: तमिलनाडु में कॉलेज छात्रों की बल्ले-बल्ले, अब हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए, स्टालिन सरकार की सौगात

हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कॉलेज जाने वाले छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम स्टालिन ने घोषणा की है कि राज्य सरकार 25 सितंबर से कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए हर महीने 1,000 रुपए दी जाने वाली वित्तीय सहायता योजना शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीएम स्टालिन ने बताया कि इस कार्यक्रम में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी इस योजना में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं।रेवंत रेड्डी भी हुए शामिलसीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, वह तमिलनाडु में मानते हैं कि किसी भी समाज की प्रगति का सही पैमाना शिक्षा है। वहीं द्रविड़ मॉडल के जरिए हमारी सरकार इस विश्वास को कार्य में परिवर्तित कर रही है। उन्होंने कहा कि वह जिस कार्यक्रम यानी कि 'शिक्षा में तमिलनाडु की उत्कृष्टता' कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं, यह पुधुमाई पेन और तमिल पुधलवन योजनाओं के विस्तार का प्रतीक मानी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि वह तेलंगाना के सीएम श्री रेवंत रेड्डी का दिल से स्वागत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में सीएम रेड्डी की उपस्थिति शिक्षा उत्सव में ऊर्जा और गर्व भरने का काम करेगी।इसे भी पढ़ें: Delhi Police Job: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के 552 पद जारीछात्रों को मिलेगी वित्तीय सहायताइसके अलावा सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि वह प्रतिभाशाली छात्रों से मिलने के साथ उनकी ऊर्जा और आकांक्षाओं को साझा करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। बता दें कि कॉलेज जाने वाली महिलाओं और पुरुषों के लिए पुधुमाई पेन और तमिल पुधलवन क्रमशः योजनाएं हैं।इन दोनों योजनाओं के तहत छात्रों को हर महीने 1,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री रेवंत रेड्डी की और उनको इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

Oct 14, 2025 - 20:05
 0
Scheme for Students: तमिलनाडु में कॉलेज छात्रों की बल्ले-बल्ले, अब हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए, स्टालिन सरकार की सौगात
हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कॉलेज जाने वाले छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम स्टालिन ने घोषणा की है कि राज्य सरकार 25 सितंबर से कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए हर महीने 1,000 रुपए दी जाने वाली वित्तीय सहायता योजना शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीएम स्टालिन ने बताया कि इस कार्यक्रम में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी इस योजना में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

रेवंत रेड्डी भी हुए शामिल

सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, वह तमिलनाडु में मानते हैं कि किसी भी समाज की प्रगति का सही पैमाना शिक्षा है। वहीं द्रविड़ मॉडल के जरिए हमारी सरकार इस विश्वास को कार्य में परिवर्तित कर रही है। उन्होंने कहा कि वह जिस कार्यक्रम यानी कि 'शिक्षा में तमिलनाडु की उत्कृष्टता' कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं, यह पुधुमाई पेन और तमिल पुधलवन योजनाओं के विस्तार का प्रतीक मानी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि वह तेलंगाना के सीएम श्री रेवंत रेड्डी का दिल से स्वागत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में सीएम रेड्डी की उपस्थिति शिक्षा उत्सव में ऊर्जा और गर्व भरने का काम करेगी।

इसे भी पढ़ें: Delhi Police Job: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के 552 पद जारी


छात्रों को मिलेगी वित्तीय सहायता

इसके अलावा सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि वह प्रतिभाशाली छात्रों से मिलने के साथ उनकी ऊर्जा और आकांक्षाओं को साझा करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। बता दें कि कॉलेज जाने वाली महिलाओं और पुरुषों के लिए पुधुमाई पेन और तमिल पुधलवन क्रमशः योजनाएं हैं।

इन दोनों योजनाओं के तहत छात्रों को हर महीने 1,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री रेवंत रेड्डी की और उनको इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।