सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए यह खबर काम की है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC Graduate Level सीबीटी-2 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जो कैंडीडेट सीबीटी-1 परीक्षा में पास हो गए थे, वे अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर सीबीटी-2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नबंर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
कब है एग्जाम
आरआरबी की तरफ से RRB NTPC Graduate CBT-02 परीक्षा का आयोजन पूरे देश के विभिन्न एग्जाम सेंटर पर 13 अक्टूबर को होगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 8113 उम्मीदवारों का चयन होगा।
RRB NTPC Graduate City Slip: ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर 'Exam City' सेक्शन पर क्लिक करना है।
- अब रजिस्ट्रेशन नबंर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- लॉगिन होने के बाद सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के बाद आप भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट रख लें।
क्या सीबीटी-2 परीक्षा पैटर्न?
आपको बता दें कि, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 की परीक्षा में कैंडीडेट से सामान्य जागरुकता, गणित, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषय से 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी, जिसमें हर एक गलत उत्तर देने पर एक-तिहाई अंक का नेगटिव मार्किंग की जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
आरआरबी की तरफ से इस परीक्षा के माध्यम से कुल 8113 उम्मीदवारों को चूज किया जाएगा। जो कि पद संबंधित विवरण इस प्रकार से है- चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के लिए कुल 1736 पद, स्टेशन मास्टर के लिए कुल 994 पद, गुड्स एंड ट्रेन मैनेजर के लिए 3144 पद, जुनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए कुल 1507 पद और सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट के लिए कुल 732 पद पर उम्मीदवारों का चयन होगा।