LIVE: ‍ इंदौर में ट्रक ने राहगीरों को कुचला, 3 की मौत, ट्रक आग लगी, लोगों का गुस्सा फूटा

Latest News Today Live Updates in Hindi : इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ है। खबरों के मुताबिक इसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो

Sep 16, 2025 - 10:51
 0
LIVE: ‍ इंदौर में ट्रक ने राहगीरों को कुचला, 3 की मौत, ट्रक आग लगी, लोगों का गुस्सा फूटा

Latest News Today Live Updates in Hindi : इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ है। खबरों के मुताबिक इसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में सशस्त्र बल कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर रवाना हो जाएंगे।

-मुंबई में भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर भरा पानी। 

-नेपाल में आज प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन मंत्री लेंगे शपथवक्फ कानून की वैधता पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला। चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने 22 मई को इन मुद्दों पर अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया था। ALSO READ: Wakf Amendment Act होगा लागू या लगेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनाएगा फैसलामुंबई के वडाला इलाके में सोमवार को भारी बारिश के बीच मोनोरेल तकनीकी खराबी की वजह से अचानक बीच रास्ते में रुक गई। घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। फंसे हुए यात्रियों को चेंबूर से आ रही दूसरी मोनोरेल में बैठाकर रवाना किया गया। 

-आचार्य देवव्रत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली।

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कोलकाता के विजय दुर्ग स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन (सीसीसी) का उद्घाटन किया।नेपाल के अंतरिम मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसमें 3 मंत्रियों को शामिल किया गया। कुलमन घीसिंग ऊर्जा, शहरी विकास और भौतिक अवसंरचना मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। ओम प्रकाश आर्यल कानून एवं गृह मंत्रालय और रामेश्वर खनल वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे।

बिहार में दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना में हाथों में झंडा लेकर सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। प्रदर्शन में अभ्यर्थियों के साथ ही कई शिक्षक और शिक्षक नेता भी शामिल हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि बिहार पुलिस दारोगा भर्ती की जल्द से जल्द वैकेंसी निकाले।SIR पर सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी : बिहार में एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट ने दी चेतावनी। कहा- गड़बड़ी मिली तो SIR रद्द करेंगे।  बिहार पर जो फैसला देंगे, वही पूरे देश पर लागू होगा। इस मामले में 7 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को बिहार में SIR (वोटर वेरिफिकेशन) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ताओं की तरफ से कहा गया कि चुनाव आयोग प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहा है। नियमों की अनदेखी हो रही है। इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ है। खबरों के मुताबिक इसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।