IND w vs AUS W: स्मृति मंधाना का गरजा बल्ला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका सबसे तेज शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 292 रन बनाए। इस दौरान भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने मुल्लांपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। मंधाना ने 91 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और चार सिक्स शामिल हैं। वहीं मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं मंधाना ने भारत के लिए दूसरा सबसे शतक लगाया है। भारत के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी मंधाना के नाम दर्ज है। उन्होंने इस आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 70 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी। मंधाना ने ताहलिया मैकग्राथ द्वारा डाले गए 29वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर 12वीं वनडे सेंचुरी पूरी की। वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने भी 12 शतक शतक ठोके हैं। महिला वनडे में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग के नाम है। लैनिंग ने अपने करियर में कुल 15 शतक लगाए। उनके बाद सूची में न्यूजीलैंड की दिग्गज क्रिकेटर सूजी बेट्स हैं। बेट्स ने 13 सेंचुरी लगाई हैं। ????????????????????????????! ????????Simply sensational from vice-captain Smriti Mandhana ????She gets to her 12th ODI CENTURY! ????????Updates ▶️ https://t.co/LvgKs0weye#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/JH0MCbCtO8— BCCI Women (@BCCIWomen) September 17, 2025

????????????????????????????! ????????
Simply sensational from vice-captain Smriti Mandhana ????
She gets to her 12th ODI CENTURY! ????????
Updates ▶️ https://t.co/LvgKs0weye#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/JH0MCbCtO8— BCCI Women (@BCCIWomen) September 17, 2025