ये तीन आईपीएल टीमों के बीच मची होड, राहुल द्रविड़ को बनाना चाहती हैं अपना नया हेड कोच
राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनने के ठीक एक साल बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसका मतलब है कि, आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स को नया कोच तलाशना होगा। द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप विजेता कोच हैं। भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर आ रहे थे। अब जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से अपना नाता तोड़ दिया है तो कई दूसरी फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बेकरार है। कोलकाता नाइटराइडर्सराजस्थान रॉयल्स के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके पास फिलहाल कोई हेड कोच नहीं है। चंद्रकांत पंडित साल 2025 में टाइटल डिफेंड नहीं कर पाए। कई प्लेयर्स भी उनसे खुश नहीं थे इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया। अब तीन बार चैंपियन टीम हेड कोच की तलाश में है, ऐसे में उन्हें द्रविड़ से बेहतर नाम मिलने की संभावना कम ही है। लखनऊ सुपर जायंट्स जब से जस्टिन लैंगर ने दो साल पहले लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभाली है तो तब से टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही है। मालिक संजीव गोयनका ने आईपीएल 2025 से पहले जहीर खान को टीम का मेंटॉर बनाया, लेकिन वह भी जादू चलाने में असफल ही रहे। अब जब राहुल द्रविड़ किसी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं तो हो सकता है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी उन्हें साइन करने की कोशिश करें हालांकि, इसकी संभावना कम ही दिख रही है। दिल्ली कैपिटल्सदिल्ली कैपिटल्स के साथ राहुल द्रविड़ पहले भी काम कर चुके हैं और 2016 सीजन में उनके मेंटॉर भी रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ज्यादा अनुभवी नहीं हैं और द्रविड़ के साथ बेहतरी शुरुआत के बाद 2025 में प्लेऑफ में न पहुंच पाना एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनने के ठीक एक साल बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसका मतलब है कि, आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स को नया कोच तलाशना होगा। द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप विजेता कोच हैं। भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर आ रहे थे। अब जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से अपना नाता तोड़ दिया है तो कई दूसरी फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए बेकरार है।
कोलकाता नाइटराइडर्स
राजस्थान रॉयल्स के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके पास फिलहाल कोई हेड कोच नहीं है। चंद्रकांत पंडित साल 2025 में टाइटल डिफेंड नहीं कर पाए। कई प्लेयर्स भी उनसे खुश नहीं थे इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया। अब तीन बार चैंपियन टीम हेड कोच की तलाश में है, ऐसे में उन्हें द्रविड़ से बेहतर नाम मिलने की संभावना कम ही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स
जब से जस्टिन लैंगर ने दो साल पहले लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभाली है तो तब से टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही है। मालिक संजीव गोयनका ने आईपीएल 2025 से पहले जहीर खान को टीम का मेंटॉर बनाया, लेकिन वह भी जादू चलाने में असफल ही रहे। अब जब राहुल द्रविड़ किसी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं तो हो सकता है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी उन्हें साइन करने की कोशिश करें हालांकि, इसकी संभावना कम ही दिख रही है।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स के साथ राहुल द्रविड़ पहले भी काम कर चुके हैं और 2016 सीजन में उनके मेंटॉर भी रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ज्यादा अनुभवी नहीं हैं और द्रविड़ के साथ बेहतरी शुरुआत के बाद 2025 में प्लेऑफ में न पहुंच पाना एक बड़ा बदलाव ला सकता है।