सोमवार को खेले गए कापा नेशंस कप 2025 मुकाबले में भारत ने ओमान को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हराकर सीएएफए नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया है। भारत ने पश्चिम एशिया के अपने प्रतिद्वंद्वी को इतिहास में पहली बार हराया है। भारतीय टीम ने किसी इंटरनेशनल फुटबॉल मैच में ओमान को पहली बार हराया है। नियमित और अतिरिक्त समय के बाद मुकाबला 1-1 से बराबर था जिसके बाद नतीजे के लिए शूट आउट का सहारा लिया गया।
पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। 55वें मिनट में यहमादी ने ओमान की ओर से गोल किया था। 80वें मिनट में भारत ने उंदाता सिंह के गोल की मदद से बराबरी हासिल कर ली। इससे पहले शूट आउट में बेहतर रैंकिंग वाली टीम ओमान ने अपने शुरुआती दो मौके गंवा दिए जबकि गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अंतिम पेनल्टी को रोककर तीसरे-चौथे स्थान के क्लासिफिकेशन मुकाबले में भारत की जीत सुनिश्चित की।
शूटआउट में भारत की ओर से लालियनजुआला छांगटे, राहुल भेके और जितिन एमएस ने गोल दागे जबकि अनवर अली और उदांता सिंह गोल करने में नाकाम रहे। दोनों टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहीं थी जिससे उन्हें तीसरे स्थान के मुकाबले में खेलने का मौका मिला। भारत ने 2000 से ओमान के खिलाफ 9 मैच में से 6 गंवाए हैं। दोनों टीम के बीच पिछला मुकाबला मार्च 2021 में खेला गया था जो 1-1 से ड्रॉ रहा था।