एशिया कप 2025 के 12वें लीग मैच में भारत ने ओमान के खिलाफ पहले बैटिंग करने का फैसला टॉस जीतने के बाद किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए। इस मैच में ओमान ने अच्छी गेंदबाजी की और किसी हद तक भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में भी सफल रहे। माना जा रहा था कि इस मैच में ओमान के खिलाफ भारत बड़ा स्कोर बना सकता है लेकिन टीम इंडिया 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।
मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में 50 प्लस की पारी
ओमान के खिलाफ इस मैच में संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर उतारा गया। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर भारत के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों पर पूरा किया और 45 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.44 का रहा। संजू ने अपनी इस पारी से कमाल कर दिया और वो भारत की तरफ से किसी भी टी20 मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में 50 साल की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
वहीं भारत के लिए ओमान के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 38 रन की पारी खेली जबकि उपकप्तान शुभमन गिल 5 रन ही बना पाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव तो बल्लेबाजी के लिए उतरे ही नहीं। वहीं हार्दिक पंड्या महज 1 रन बनाकर रन आउट हुए। तिलक वर्मा ने निचले क्रम पर खेलते हुए 29 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल के बल्ले से 26 रन निकले। वहीं शिवम दुबे नहीं चले और 5 रन पर आउट हो गए। ओमान के लिए शाह फैजल, जिते और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट झटके।