अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेला गया। जिसे भारत ने 21 रन से जीत लिया। इस मुकाबले में ओमान ने भारत को कड़ी टक्कर दी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए जिसके जवाब में ओमान ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।
ओमान की ओर से आमिर कलीम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। जबकि भारत के लिए हार्दिक, हर्षित, कुलदीप और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट झटका। वहीं ओमान भले ही मैच हार गई लेकिन टीम ने बेहतरीन पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया। पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी से ओमान ने शानदार प्रदर्शन किया।
भारतीय टीम ने इस मैच में एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा की 93 रनों की पार्टनरशिप ओमान को जीत के करीब ले गई। डेथ ओवरों में कप्तान सूर्यकुमार यादव के माथे पर बल साफ दिखा। आमिर कालीन ने 46 गेंद में 64 रन बनाए। वहीं हम्माद मिर्जा ने उसने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
ओमान ने आखिरी 3 ओवरों में जीत के लिए 48 रन बनाने थे। आमिर कालीन ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर बेहतरीन शॉट लगाया। लेकिन बाउंड्री पर हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त एक हाथ से कैच लपक लिया। जिसके बाद मैच भारत की झोली आ गया। इसी कैच के बाद ओमान के लगातार अंतराल में 3 विकेट गिरे। टीम इंडिया ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और मैच अपने पक्ष में कर लिया।
इसके साथ ही ओमान के आमिर कलीम टी20 एशिया कप इतिहास में फिफ्टी लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये कारनाम 43 साल 303 दिन की उम्र में किया है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मोहम्मद नबीं के ना था। जिन्होंने इसी एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ 40 साल 260 दिन की उम्र में पचासा ठोका था।