74 हजार कोच और 15 हजार इंजन में लगेंगे CCTV:अब हर डिब्बे पर रहेगी नजर, उत्तर रेलवे में सफल टेस्ट के बाद फैसला

यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब रेल के 74 हजार डिब्बों और 15 हजार इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह फैसला उत्तर रेलवे में सफल प्रायोगिक परीक्षण के बाद लिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इस योजना की समीक्षा की। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में योजना के विस्तार पर चर्चा हुई। हर डिब्बे में 4 डोम कैमरे, इंजन में 6 कैमरे योजना के अनुसार, प्रत्येक डिब्बे में 4 डोम कैमरे लगाए जाएंगे। प्रवेश द्वार पर 2 कैमरे होंगे। इंजन में 6 कैमरे लगेंगे। इनमें आगे, पीछे और दोनों तरफ के कैमरे शामिल हैं। लोकोमोटिव कैब में 1 डोम कैमरा और 2 माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे। कम रोशनी में भी दिखेगा सबकुछ रेलवे के मुताबिक, सभी कैमरे नवीनतम मानकों के अनुरूप और STQC प्रमाणित होंगे। ये 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार पर भी स्पष्ट वीडियो रिकॉर्ड करेंगे और कम रोशनी में भी साफ फुटेज मिलेगा। निजता का रहेगा ध्यान रेलवे ने कहा कि कैमरे केवल सामान्य आवाजाही वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। यात्रियों की निजता को प्रभावित नहीं किया जाएगा। AI की भी होगी मदद रेल मंत्री ने सुझाव दिया है कि इंडिया AI मिशन के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल किया जाए ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। अपराध पर लगेगी लगाम इस योजना से ट्रेनों में चोरी, छेड़खानी और अन्य अपराधों पर लगाम लगेगी। रेलवे के मुताबिक, यह कदम यात्री सुरक्षा और रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा बदलाव है।

Jul 14, 2025 - 13:16
 0
74 हजार कोच और 15 हजार इंजन में लगेंगे CCTV:अब हर डिब्बे पर रहेगी नजर, उत्तर रेलवे में सफल टेस्ट के बाद फैसला
यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब रेल के 74 हजार डिब्बों और 15 हजार इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह फैसला उत्तर रेलवे में सफल प्रायोगिक परीक्षण के बाद लिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इस योजना की समीक्षा की। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में योजना के विस्तार पर चर्चा हुई। हर डिब्बे में 4 डोम कैमरे, इंजन में 6 कैमरे योजना के अनुसार, प्रत्येक डिब्बे में 4 डोम कैमरे लगाए जाएंगे। प्रवेश द्वार पर 2 कैमरे होंगे। इंजन में 6 कैमरे लगेंगे। इनमें आगे, पीछे और दोनों तरफ के कैमरे शामिल हैं। लोकोमोटिव कैब में 1 डोम कैमरा और 2 माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे। कम रोशनी में भी दिखेगा सबकुछ रेलवे के मुताबिक, सभी कैमरे नवीनतम मानकों के अनुरूप और STQC प्रमाणित होंगे। ये 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार पर भी स्पष्ट वीडियो रिकॉर्ड करेंगे और कम रोशनी में भी साफ फुटेज मिलेगा। निजता का रहेगा ध्यान रेलवे ने कहा कि कैमरे केवल सामान्य आवाजाही वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। यात्रियों की निजता को प्रभावित नहीं किया जाएगा। AI की भी होगी मदद रेल मंत्री ने सुझाव दिया है कि इंडिया AI मिशन के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल किया जाए ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। अपराध पर लगेगी लगाम इस योजना से ट्रेनों में चोरी, छेड़खानी और अन्य अपराधों पर लगाम लगेगी। रेलवे के मुताबिक, यह कदम यात्री सुरक्षा और रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा बदलाव है।