झज्जर के बादली पावर हाउस में ब्लास्ट:कई गावों की बिजली सप्लाई ठप, बहाल करने में जुटे कर्मचारी

झज्जर जिले के गांव बादली में बने 33 केवी पावर हाउस में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। बादली पावर हाउस में ब्लास्ट के कारण आस पास के कई गावों की बिजली बाधित हो गई। वहीं बिजली निगम के कर्मचारियों के अनुसार दो से तीन घंटे में बिजली सप्लाई बहाल हो पाएगी। बुधवार देर शाम करीब 8 बजे बादली पावर हाउस के 11 केवी इनकमर नंबर 2 की सिटी ब्लास्ट हो गई है। जिसको ठीक करने के लिए बिजली निगम के कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं। यह दूसरी बार बादली पावर हाउस में ब्लास्ट हुआ है। बिजली निगम के कर्मचारी ठीक करने में जुटे दरअसल, बादली पावर के अंतर्गत करीब 20 से अधिक गांव आते हैं, जिनमें अलग अलग फीडर के तहत बिजली की सप्लाई होती है और लोगों को सुविधा मिलती है। वहीं पावर हाउस में ब्लास्ट के कारण फिलहाल कई गावों की सप्लाई बाधित हो गई है। वहीं कर्मचारियों की ओर से आसपास के गावों के ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि पावर सप्लाई चालू करने में दो से तीन घंटे का समय लगेगा। फिलहाल कर्मचारियों द्वारा बिजली सप्लाई को चालू करने के लिए इनकमर को ठीक किया जा रहा है।

Aug 27, 2025 - 23:23
 0
झज्जर के बादली पावर हाउस में ब्लास्ट:कई गावों की बिजली सप्लाई ठप, बहाल करने में जुटे कर्मचारी
झज्जर जिले के गांव बादली में बने 33 केवी पावर हाउस में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। बादली पावर हाउस में ब्लास्ट के कारण आस पास के कई गावों की बिजली बाधित हो गई। वहीं बिजली निगम के कर्मचारियों के अनुसार दो से तीन घंटे में बिजली सप्लाई बहाल हो पाएगी। बुधवार देर शाम करीब 8 बजे बादली पावर हाउस के 11 केवी इनकमर नंबर 2 की सिटी ब्लास्ट हो गई है। जिसको ठीक करने के लिए बिजली निगम के कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं। यह दूसरी बार बादली पावर हाउस में ब्लास्ट हुआ है। बिजली निगम के कर्मचारी ठीक करने में जुटे दरअसल, बादली पावर के अंतर्गत करीब 20 से अधिक गांव आते हैं, जिनमें अलग अलग फीडर के तहत बिजली की सप्लाई होती है और लोगों को सुविधा मिलती है। वहीं पावर हाउस में ब्लास्ट के कारण फिलहाल कई गावों की सप्लाई बाधित हो गई है। वहीं कर्मचारियों की ओर से आसपास के गावों के ग्रामीणों को सूचित किया गया है कि पावर सप्लाई चालू करने में दो से तीन घंटे का समय लगेगा। फिलहाल कर्मचारियों द्वारा बिजली सप्लाई को चालू करने के लिए इनकमर को ठीक किया जा रहा है।