हरियाणा में बारिश के हालात का VIDEO:अंग्रेजों के जमाने की बिल्डिंग गिरी, भैंसें पानी में तैरीं; बाइक-कारें डूबीं, स्कूटी दबी, अस्पताल टपका

हरियाणा में गुरुवार को तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा असर गुरुग्राम और हिसार में देखने को मिला। गुरुग्राम में गाड़ियां जलभराव में डूब गईं। नेशनल हाईवे और उसकी सर्विस लेन पर ऐसा पानी भरा कि वह नदी और तालाब जैसे दिखने लगे। गुरुग्राम का सरकारी अस्पताल भी टपकने लगा। हिसार में अंग्रेजों के जमाने में बनीं 150 साल पुरानी बिल्डिंग गिर गई। हिसार के मिल गेट पर तो इतना पानी भर गया कि भैंसे ही तैरती नजर आईं। इसके अलावा हिसार में बच्चे बारिश के पानी में किश्ती चलाते नजर आए। झज्जर में घर गिरने से दंपती बाल-बाल बच गया। (VIDEO देखने के लिए ऊपर CLICK करें)

Jul 31, 2025 - 22:06
 0
हरियाणा में बारिश के हालात का VIDEO:अंग्रेजों के जमाने की बिल्डिंग गिरी, भैंसें पानी में तैरीं; बाइक-कारें डूबीं, स्कूटी दबी, अस्पताल टपका
हरियाणा में गुरुवार को तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा असर गुरुग्राम और हिसार में देखने को मिला। गुरुग्राम में गाड़ियां जलभराव में डूब गईं। नेशनल हाईवे और उसकी सर्विस लेन पर ऐसा पानी भरा कि वह नदी और तालाब जैसे दिखने लगे। गुरुग्राम का सरकारी अस्पताल भी टपकने लगा। हिसार में अंग्रेजों के जमाने में बनीं 150 साल पुरानी बिल्डिंग गिर गई। हिसार के मिल गेट पर तो इतना पानी भर गया कि भैंसे ही तैरती नजर आईं। इसके अलावा हिसार में बच्चे बारिश के पानी में किश्ती चलाते नजर आए। झज्जर में घर गिरने से दंपती बाल-बाल बच गया। (VIDEO देखने के लिए ऊपर CLICK करें)