सोनीपत में बर्गर खाने के दौरान चले धारदार हथियार:तीन युवक घायल; गाली-गलौच से हुआ विवाद, खानपुर रेफर

सोनीपत में दुकान के पास बर्गर खाने के दौरान लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया है और जहां तेज धार हथियार चले हैं। तीन लोग घायल हो गए हैं और उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया और गंभीर हालात के चलते खानपुर मेडिकल रेफर किए गए हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बर्गर खाते समय हुआ हमला गन्नौर के पांची गुजरान के रहने वाले राजन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त रोहित के साथ गौरव किराना स्टोर व गुलशन बर्गर वाले के पास बर्गर खा रहे थे। इसी दौरान गौरव पुत्र चंद्र सिंह और संजू पुत्र मदनलाल वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। राजन के मुताबिक, हमले के दौरान उसकी गर्दन से दो तोले की सोने की चेन झपटकर तोड़ ली गई, साथ ही सिर, कमर और चेहरे पर चोटें आईं। जब उसका दोस्त रोहित बीच-बचाव करने आया तो आरोपियों ने उस पर भी लात-घूंसे बरसाए। घर में घुसकर किया दोबारा हमला शिकायत के अनुसार, जब पीड़ितों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग, जिनमें रोहित के पिता भी शामिल थे, मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। पड़ोसियों ने राजन और रोहित को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। लेकिन कुछ ही मिनट बाद आरोपी पक्ष अपने अन्य साथियों रिंकू पुत्र मदनलाल और दीपक पुत्र राजकुमार के साथ पीड़ितों के घर पहुंच गया और वहां भी हमला किया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया पुलिस ने सूचना मिलने पर राजन, रोहित और हरीश को सामुदायिक हेल्थ केंद्र (CHC) गन्नौर में भर्ती कराया। डॉक्टर ने तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए BPS खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। HC सुरेंद्र ने बताया कि जब वे जाँच के लिए गांव पांची गुजरान पहुंचे, तो उनके साथ थाना प्रभारी अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। जांच में यह पाया गया कि राजन द्वारा लगाए गए चैन तोड़ने के आरोप की पुष्टि नहीं हुई, बल्कि यह मामला आपसी लड़ाई-झगड़े का निकला। हालात और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 115(2), 296, 333, 3(5) BNS के तहत दर्ज किया गया है। मुकदमे में जाँच ASI जयवीर सोनीपत को सौंपी गई है। पुलिस ने मुकदमे की प्रति उच्च अधिकारियों और इलाका मजिस्ट्रेट को भेज दी है तथा आगे की जांच जारी है।

Oct 4, 2025 - 20:07
 0
सोनीपत में बर्गर खाने के दौरान चले धारदार हथियार:तीन युवक घायल; गाली-गलौच से हुआ विवाद, खानपुर रेफर
सोनीपत में दुकान के पास बर्गर खाने के दौरान लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया है और जहां तेज धार हथियार चले हैं। तीन लोग घायल हो गए हैं और उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया और गंभीर हालात के चलते खानपुर मेडिकल रेफर किए गए हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बर्गर खाते समय हुआ हमला गन्नौर के पांची गुजरान के रहने वाले राजन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त रोहित के साथ गौरव किराना स्टोर व गुलशन बर्गर वाले के पास बर्गर खा रहे थे। इसी दौरान गौरव पुत्र चंद्र सिंह और संजू पुत्र मदनलाल वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। राजन के मुताबिक, हमले के दौरान उसकी गर्दन से दो तोले की सोने की चेन झपटकर तोड़ ली गई, साथ ही सिर, कमर और चेहरे पर चोटें आईं। जब उसका दोस्त रोहित बीच-बचाव करने आया तो आरोपियों ने उस पर भी लात-घूंसे बरसाए। घर में घुसकर किया दोबारा हमला शिकायत के अनुसार, जब पीड़ितों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग, जिनमें रोहित के पिता भी शामिल थे, मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। पड़ोसियों ने राजन और रोहित को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। लेकिन कुछ ही मिनट बाद आरोपी पक्ष अपने अन्य साथियों रिंकू पुत्र मदनलाल और दीपक पुत्र राजकुमार के साथ पीड़ितों के घर पहुंच गया और वहां भी हमला किया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया पुलिस ने सूचना मिलने पर राजन, रोहित और हरीश को सामुदायिक हेल्थ केंद्र (CHC) गन्नौर में भर्ती कराया। डॉक्टर ने तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए BPS खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। HC सुरेंद्र ने बताया कि जब वे जाँच के लिए गांव पांची गुजरान पहुंचे, तो उनके साथ थाना प्रभारी अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। जांच में यह पाया गया कि राजन द्वारा लगाए गए चैन तोड़ने के आरोप की पुष्टि नहीं हुई, बल्कि यह मामला आपसी लड़ाई-झगड़े का निकला। हालात और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 115(2), 296, 333, 3(5) BNS के तहत दर्ज किया गया है। मुकदमे में जाँच ASI जयवीर सोनीपत को सौंपी गई है। पुलिस ने मुकदमे की प्रति उच्च अधिकारियों और इलाका मजिस्ट्रेट को भेज दी है तथा आगे की जांच जारी है।