सिरसा में घग्घर ड्रेन का पानी खेतों में घुसा:तीन जगह से टूटी नहर, 35 एकड़ में नरमा-मूंगफली की फसल डूबी
सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र में स्थित गांव जमाल के किसानों की फसलें पानी में डूब गई। मंगाला घग्घर डायरेक्ट ड्रेन के ओवरफ्लो होने से यह स्थिति बनी। पदमपुर पुल के पास बुर्जी नंबर 77 हजार के निकट किसान प्रेम सिंह के खेत में ड्रेन से पानी का रिसाव शुरू हुआ। खेतों में लगे नलकूप भी चपेट में आए वहीं ड्रेन में तीन अलग-अलग स्थानों पर कटाव हो गया। इससे विजय कुमार, जसवंत, प्रेम सिंह, अजय कुमार और रामकिशन समेत कई किसानों की नरमा, कपास, मूंगफली और ग्वार की फसलें जलमग्न हो गई।खेतों में लगे नलकूप भी पानी की चपेट में आ गए। राजेंद्र बैनीवाल और रामचंद्र जयवीर के खेतों में बानी ढाणियों के चारों तरफ पानी फैल गया। जेसीबी और किसानों की मदद से कटाव भरा किसानों ने सिंचाई विभाग को सूचना दी। विभाग का बेलदार राजेश कुमार मौके पर पहुंचा। जेसीबी और किसानों की मदद से ड्रेन में हुए कटाव को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। किसान प्रेम कुमार, धर्मपाल, कालूराम और दौलत राम ने फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
