लखनऊ विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास:बेटे की हत्या पर कार्रवाई न होने से आहत पिता ने की कोशिश, पुलिस ने समय रहते बचाया
लखनऊ के विधानभवन के सामने शनिवार दोपहर एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद आत्मदाह निरोधक दस्ते ने तुरंत कार्रवाई कर युवक को पकड़ लिया। पीड़ित अपनी बेटे की हत्या पर कार्रवाई न होने से आहच था। हजरतगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की पहचान बाराबंकी के लोनीकटरा खैरा कनकु निवासी बाबूलाल कनौजिया के रूप में हुई। बाबूलाल ने बताया कि साल 2019 में उसके चार साल के बेटे की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों के खिलाफ बाराबंकी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसी से आहत होकर वह विधान भवन के गेट नंबर तीन पर आत्मदाह के लिए पहुंचे थे। सूचना मिलते ही हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाबूलाल को थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी बाराबंकी पुलिस को भेज दी गई है। पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया गया।
 
                                 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            