लखनऊ में पॉलीटेक्निक-किसान पथ फ्लाईओवर का DPR तैयार:IIT से जांच के बाद मिलेगी मंजूरी, दिसंबर में अगली सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में पॉलिटेक्निक से किसान पथ तक फ्लाईओवर को लेकर महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। न्यायालय को बताया गया कि फ्लाईओवर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इसे आईआईटी कानपुर या रुड़की से जांच कराने के बाद मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की खंडपीठ ने अगली सुनवाई दिसंबर के पहले सप्ताह में रखी है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई तक परियोजना रिपोर्ट का विश्लेषण न होने पर सभी अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित होना होगा। सुनवाई में प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय सिंह चौहान, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन पी गुरु प्रसाद, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार और मेट्रो रेल महाप्रबंधक आशीष द्विवेदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।अधिकारियों ने बताया कि पॉलिटेक्निक से किसान पथ रूट पर मेट्रो चलाना व्यावहारिक नहीं है। इसे किसी अन्य रूट पर चलाया जा सकता है। यह मामला अवध बार एसोसिएशन की 2017 की जनहित याचिका से जुड़ा है। याचिका में कमता चौराहा और पॉलिटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक के ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान मांगा गया था। पिछली सुनवाई में सुझाव दिया गया था कि मेट्रो को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से इकाना स्टेडियम तक चलाया जाए।

Sep 23, 2025 - 23:21
 0
लखनऊ में पॉलीटेक्निक-किसान पथ फ्लाईओवर का DPR तैयार:IIT से जांच के बाद मिलेगी मंजूरी, दिसंबर में अगली सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में पॉलिटेक्निक से किसान पथ तक फ्लाईओवर को लेकर महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। न्यायालय को बताया गया कि फ्लाईओवर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इसे आईआईटी कानपुर या रुड़की से जांच कराने के बाद मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की खंडपीठ ने अगली सुनवाई दिसंबर के पहले सप्ताह में रखी है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई तक परियोजना रिपोर्ट का विश्लेषण न होने पर सभी अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित होना होगा। सुनवाई में प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय सिंह चौहान, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन पी गुरु प्रसाद, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार और मेट्रो रेल महाप्रबंधक आशीष द्विवेदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।अधिकारियों ने बताया कि पॉलिटेक्निक से किसान पथ रूट पर मेट्रो चलाना व्यावहारिक नहीं है। इसे किसी अन्य रूट पर चलाया जा सकता है। यह मामला अवध बार एसोसिएशन की 2017 की जनहित याचिका से जुड़ा है। याचिका में कमता चौराहा और पॉलिटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक के ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान मांगा गया था। पिछली सुनवाई में सुझाव दिया गया था कि मेट्रो को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से इकाना स्टेडियम तक चलाया जाए।