नशे में धुत युवक ने प्रधान प्रतिनिधि पर हमला किया:चंद्रिका देवी मंदिर के पास हुई घटना, पुलिस तैनात थी
लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास एक नशेड़ी युवक ने कठवारा गांव के प्रधान प्रतिनिधि उदयभान सिंह पर हमला कर दिया। घटना नवरात्रि के दौरान हुई, जब मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात था। हमला करने वाला युवक कठवारा गांव का ही रहने वाला सतीश है। वह स्मैक, शराब और गांजे का नशा करता है। उसके खिलाफ महिलाओं से छेड़खानी की कई शिकायतें बीकेटी थाने में दर्ज हैं। घटना के समय एसीपी बीकेटी मौके से गुजर रहे थे। उन्होंने युवक को बदतमीजी करते देखा और अपने साथ मौजूद पुलिस कर्मी को भेजकर प्रधान प्रतिनिधि को बचवाया। प्रधान प्रतिनिधि ने न तो कोई अपशब्द कहे और न ही हाथापाई की। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। प्रधान प्रतिनिधि ने बख्शी का तालाब थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवरात्रि के दौरान मां चंद्रिका देवी मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
