मां चंद्रिका देवी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु:शारदीय नवरात्रि से पहले अमावस्या पर हजारों भक्तों ने किए दर्शन

लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र स्थित कठवारा गांव में आदि शक्ति स्वरूपा मां चंद्रिका देवी मंदिर में अमावस्या पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। रविवार की सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। माता के श्रृंगार दर्शन के लिए रविवार की रात से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। प्रातः काल की आरती के समय भी भक्तों की भीड़ रही। मां चंद्रिका देवी मेला विकास समिति ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मेला विकास समिति ने भक्तों से मंदिर परिसर में पॉलिथीन के इस्तेमाल से बचने की अपील की। शारदीय नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। मंदिर प्रशासन ने सूचना जारी की है कि गर्भगृह के दर्शन के लिए कोई दबाव न बनाया जाए। द्वापर युग की किंवदंती के अनुसार, इसी स्थान पर नारद मुनि ने नौ दुर्गा का आवाहन किया था। भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को यहां तप करने का सुझाव दिया था। बर्बरीक ने यहीं तप कर दिव्य शक्तियां प्राप्त की थीं।

Sep 21, 2025 - 19:12
 0
मां चंद्रिका देवी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु:शारदीय नवरात्रि से पहले अमावस्या पर हजारों भक्तों ने किए दर्शन
लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र स्थित कठवारा गांव में आदि शक्ति स्वरूपा मां चंद्रिका देवी मंदिर में अमावस्या पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। रविवार की सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। माता के श्रृंगार दर्शन के लिए रविवार की रात से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। प्रातः काल की आरती के समय भी भक्तों की भीड़ रही। मां चंद्रिका देवी मेला विकास समिति ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मेला विकास समिति ने भक्तों से मंदिर परिसर में पॉलिथीन के इस्तेमाल से बचने की अपील की। शारदीय नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। मंदिर प्रशासन ने सूचना जारी की है कि गर्भगृह के दर्शन के लिए कोई दबाव न बनाया जाए। द्वापर युग की किंवदंती के अनुसार, इसी स्थान पर नारद मुनि ने नौ दुर्गा का आवाहन किया था। भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को यहां तप करने का सुझाव दिया था। बर्बरीक ने यहीं तप कर दिव्य शक्तियां प्राप्त की थीं।