महम में राज्यसभा सांसद ने स्वास्थ्य कैंप का किया दौरा:रामचंद्र जांगड़ा बोले-स्वस्थ नारी सशक्त परिवार नींव, करना चाहिए सम्मान
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने रोहतक जिले के महम क्षेत्र के गांव मदीना में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' कार्यक्रम के तहत आयोजित महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का दौरा किया। यह शिविर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे 'सेवा पखवाड़ा' अभियान का हिस्सा था। सेवा पखवाड़ा जन जागरण अभियान सांसद जांगड़ा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़ा एक जन जागरण अभियान है, जो राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को समर्पित है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मदीना अस्पताल में महिला जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जो 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक चलेगा। पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा जांगड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत' के मंत्र के साथ हर अभियान को जन आंदोलन बना देते हैं। इस दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी रमेश चंद्र राजा, सरपंच अनीसा, सरपंच मदीना एडवोकेट विशेष डांगी, सुरेंद्र डांगी, ए.एस.एम.ओ. सहित गांव के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
