कुरुक्षेत्र में नोनी राणा गैंग के शूटर का एनकाउंटर:50 हजार का इनामी गोली लगने से घायल, यमुनानगर में भी की थी फायरिंग

कुरुक्षेत्र में पुलिस की CIA-1 टीम और नोनी राणा गैंग के शूटर्स के बीच शुक्रवार रात करीब 8 बजे मुठभेड़ हो गई। लाडवा में हुए एनकाउंटर में CIA की जवाबी कार्रवाई में शूटर्स की दोनों टांगों में गोलियां लगी। टीम ने उसे तुरंत उसके दबोच लिया और लाडवा के सीएचसी में दाखिल करवाया। यहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, घायल की पहचान अमन कुमार निवासी जैनपुर (लाडवा) के रूप में हुई। वह 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश है। पुलिस उसके 2 और साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक और तमंचा बरामद किया है। यमुनानगर और लाडवा चलाई गोली पिछले रविवार यानी 14 सितंबर की रात को अमन ने अपने 2 साथियों के साथ यमुनानगर में बरनाला शॉपिंग कॉम्पलैक्स के बाहर 2 फायर किए थे। इसके करीब 3 घंटे के बाद उन्होंने सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र लाडवा में बस स्टैंड के पास शराब के ठेके को निशाना बनाया और गन लहराते हुए फरार हो गए। उन्होंने वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी गन पॉइंट पर छीनी थी। सूचना पर पहुंची टीम CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम लाडवा-रादौर रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि यमुनानगर और लाडवा में शराब के ठेके पर फायरिंग करने में शामिल शूटर सोंटी गांव के जंगल के पास घूम रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और बाइक पर घूम रहे युवक को रोकने की कोशिश की। टीम पर कर दी फायरिंग पकड़े जाने के डर से उसने टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। टीम ने उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी, मगर वो हथियार डालने को तैयार नहीं हुआ। तब टीम की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें उसकी दोनों टांगों पर 2 गोलियां लगी। अस्पताल कराया भर्ती टीम ने उसे तुरंत काबू कर लिया और लाडवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। टीम उसके दूसरे साथियों की तलाश कर रही है। इसका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा।

Sep 20, 2025 - 00:48
 0
कुरुक्षेत्र में नोनी राणा गैंग के शूटर का एनकाउंटर:50 हजार का इनामी गोली लगने से घायल, यमुनानगर में भी की थी फायरिंग
कुरुक्षेत्र में पुलिस की CIA-1 टीम और नोनी राणा गैंग के शूटर्स के बीच शुक्रवार रात करीब 8 बजे मुठभेड़ हो गई। लाडवा में हुए एनकाउंटर में CIA की जवाबी कार्रवाई में शूटर्स की दोनों टांगों में गोलियां लगी। टीम ने उसे तुरंत उसके दबोच लिया और लाडवा के सीएचसी में दाखिल करवाया। यहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, घायल की पहचान अमन कुमार निवासी जैनपुर (लाडवा) के रूप में हुई। वह 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश है। पुलिस उसके 2 और साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक और तमंचा बरामद किया है। यमुनानगर और लाडवा चलाई गोली पिछले रविवार यानी 14 सितंबर की रात को अमन ने अपने 2 साथियों के साथ यमुनानगर में बरनाला शॉपिंग कॉम्पलैक्स के बाहर 2 फायर किए थे। इसके करीब 3 घंटे के बाद उन्होंने सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र लाडवा में बस स्टैंड के पास शराब के ठेके को निशाना बनाया और गन लहराते हुए फरार हो गए। उन्होंने वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी गन पॉइंट पर छीनी थी। सूचना पर पहुंची टीम CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम लाडवा-रादौर रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि यमुनानगर और लाडवा में शराब के ठेके पर फायरिंग करने में शामिल शूटर सोंटी गांव के जंगल के पास घूम रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और बाइक पर घूम रहे युवक को रोकने की कोशिश की। टीम पर कर दी फायरिंग पकड़े जाने के डर से उसने टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। टीम ने उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी, मगर वो हथियार डालने को तैयार नहीं हुआ। तब टीम की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें उसकी दोनों टांगों पर 2 गोलियां लगी। अस्पताल कराया भर्ती टीम ने उसे तुरंत काबू कर लिया और लाडवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। टीम उसके दूसरे साथियों की तलाश कर रही है। इसका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा।