भागलपुर में बारिश के बाद सड़कों पर पानी:ईंट का सहारा लेकर रोड पार कर रहे लोग, कहा- पानी निकलने की व्यवस्था नहीं
भागलपुर में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-14 परबत्ती इलाके की शीतला कॉलोनी में पिछले 15 सालों से लोग परेशान है। सड़क, नाला, जल निकासी और बिजली जैसी बुनियादी समस्याओं का आभाव है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लगातार अनदेखी ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है। स्थानीय निवासी छोटेलाल शाह ने बताया कि क्षेत्र में सालों से कोई विकास काम नहीं हुआ है। हर साल बारिश के मौसम में जलजमाव आम समस्या बन जाती है। इससे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और लोग बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। जितेंद्र कुमार ने बताया, “हम लोगों ने कई बार नगर आयुक्त को आवेदन सौंपा है। लेकिन ना तो पार्षद हमारी बात सुनते हैं और ना ही नगर निगम के अधिकारी सुनते हैं। प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठा है।” ईंटों का सहारा लेकर चलते लोग स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि जलजमाव की स्थिति इतनी बदतर हो जाती है कि लोगों को पैदल चलने के लिए ईंटों का सहारा लेना पड़ता है। इलाके के लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि तुरंत सड़क निर्माण, जलनिकासी व्यवस्था और बिजली की समस्या का समाधान कराया जाए। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मामले को लेकर मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद समस्या को समाधान किया जाएगा।
