फरीदाबाद में 87 लोगों का कटा चालान:पब्लिक प्लेस पर नशा कर रहे थे, तंबाकू मुक्त हरियाणा के तहत कार्रवाई

फरीदाबाद में तंबाकू मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीके अस्पताल में शुक्रवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें तंबाकू उत्पादों से दूरी बनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में अस्पताल कर्मियों, मरीजों और आम नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल परिसर और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर निरीक्षण अभियान भी चलाया। निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा, बीड़ी और सिगरेट पीते हुए 87 लोगों को पकड़ा गया, जिनके चालान काटे गए। विभाग ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई “कोटपा एक्ट 2003” (COTPA) के तहत की गई है, जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन प्रतिबंधित है। 60 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मानसिंह ने जानकारी दी कि यह अभियान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के अंतर्गत आगामी 60 दिनों तक फरीदाबाद जिले के विभिन्न इलाकों में निरंतर रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है, जो कैंसर, हृदय रोग, दांतों और फेफड़ों से जुड़ी कई बीमारियों का कारण बनता है। डॉ. मानसिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं बल्कि जनता में जागरूकता फैलाना है ताकि लोग स्वयं इस घातक आदत से दूर रह सकें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा स्कूलों, कॉलेजों और बाजारों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे तंबाकू उत्पादों का सेवन न करें और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताएं। उन्होंने चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि फरीदाबाद को तंबाकू मुक्त जिला बनाया जा सके।

Oct 10, 2025 - 22:03
 0
फरीदाबाद में 87 लोगों का कटा चालान:पब्लिक प्लेस पर नशा कर रहे थे, तंबाकू मुक्त हरियाणा के तहत कार्रवाई
फरीदाबाद में तंबाकू मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीके अस्पताल में शुक्रवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें तंबाकू उत्पादों से दूरी बनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में अस्पताल कर्मियों, मरीजों और आम नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल परिसर और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर निरीक्षण अभियान भी चलाया। निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा, बीड़ी और सिगरेट पीते हुए 87 लोगों को पकड़ा गया, जिनके चालान काटे गए। विभाग ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई “कोटपा एक्ट 2003” (COTPA) के तहत की गई है, जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन प्रतिबंधित है। 60 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मानसिंह ने जानकारी दी कि यह अभियान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के अंतर्गत आगामी 60 दिनों तक फरीदाबाद जिले के विभिन्न इलाकों में निरंतर रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है, जो कैंसर, हृदय रोग, दांतों और फेफड़ों से जुड़ी कई बीमारियों का कारण बनता है। डॉ. मानसिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं बल्कि जनता में जागरूकता फैलाना है ताकि लोग स्वयं इस घातक आदत से दूर रह सकें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा स्कूलों, कॉलेजों और बाजारों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे तंबाकू उत्पादों का सेवन न करें और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताएं। उन्होंने चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि फरीदाबाद को तंबाकू मुक्त जिला बनाया जा सके।