पंचकूला में व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर:चंडीगढ़ PGI में 2 दिन बाद तोड़ा दम, बेटा बोला- दुकान से आ रहे थे घर
पंचकूला में बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा 8 अक्टूबर को हुआ था, जब व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मारी थी। घायल व्यक्ति का इलाज चंडीगढ़ के PGI में चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान आज (10 अक्टूबर) उसकी मौत हो गई। पंचकूला के ITBP सेक्टर-26 निवासी अनुंज मिंज ने बताया कि उनके पिता पास्कल मिंज सेक्टर-26 में कबाड़ी की दुकान पर काम करते थे। 8 अक्टूबर को रात करीब 8 बजे घर लौटते समय किसी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और फिर चंडीगढ़ PGI में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस चंडीमंदिर थाना के जांच अधिकारी ASI सुरेंद्र ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक बाइक चालक का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज की जांच कर रही है और आरोपी का पता लगने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
