फरीदाबाद में आप प्रदेशाध्यक्ष बोले-राहुल गांधी नकल बंद करें:चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी नहीं दिखी, BJP ने जनता को नंबरों में उलझाया
हरियाणा के फरीदाबाद में पूर्व राज्यसभा सांसद और आप के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान गुप्ता ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह नकल मारना बंद करे और असली काम करें। बीजेपी के शासनकाल में युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है, देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ रही है। आप के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोट चोरी की बात कर रहे है। वह उसे समय कहां सो रहे थे जब दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी के आरोप लगाए थे। जबकि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भी सुप्रीम कोर्ट की तरफ से साबित हुआ था कि फर्जी तरीके से मेयर का चुनाव हुआ। लेकिन उसे समय राहुल गांधी चुप्पी साधे हुए नजर आए। इसलिए राहुल गांधी नकल मारना बंद करें और असली काम करें। बीजेपी ने लोगों को नंबरो में उलझाया- सुनिल गुप्ता बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि जनता को जीएसटी के नंबरों में उलझाया जा रहा है। जीएसटी में लोगों आम जनता को कोई फायदा नही दिया गया है। आज कंपनी बंद हो रही है युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है। बीजेपी के नेताओं के दिखाने वाले दांत अलग है और दिखाने वाले अलग है। बीजेपी की सरकार ने गुजरात मे शराब को बैन किया हुआ है लेकिन आज भी वहीं पर सबसे ज्यादा शराब बेची जाती है। हरियाणा में सरकार की कहनी और कथनी में जमीन-आसमान का अंतर है। हरियाणा में बना जंगल राज- सुनिल गुप्ता इस सरकार के राज में हरियाणा में जंगल राज बना चुका है। पूरे देश के गैंगस्टर हरियाणा में अपना ठिकाना बनाए हुए है। आज लोगों से फिरौती मांग जा रही है, हत्या की जा रही है। लेकिन सरकार सौ रही है। सरकार से बड़े अपराधी हो रहे है लेकिन सीएम अपनी पार्टी का गुणगान करते घूम रहे है।
