मुर्रा भैंस 'राधा' ने दूध का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया:हिसार में कैथल की भैंस 'रेशमा' का रिकॉर्ड तोड़ा, PM, मुख्यमंत्री से मिल चुका सम्मान

हिसार जिले के सिंघवा खास गांव के पशुपालक ईश्वर सिंघवा की मुर्रा नस्ल की भैंस 'राधा' ने दुग्ध प्रतियोगिता में 35.669 किलोग्राम दूध देकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। राधा' ने कैथल जिले की भैंस 'रेशमा' का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 33.800 किलोग्राम दूध दिया था। यह प्रतियोगिता पशुपालन विभाग द्वारा सिंघवा खास गांव के पशु अस्पताल में आयोजित की गई थी। ईश्वर सिंघवा और उनकी भैंस 'राधा' को पहले भी प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। राधा' को फतेहाबाद जिले से खरीदा था सिंघवा खास गांव के ईश्वर सिंघवा और उनके पिता, सेवानिवृत्त पीटीआई होशियार सिंह, वर्षों से मुर्रा भैंस पालन में सक्रिय हैं और प्रदेश में एक सफल पशुपालक के रूप में जाने जाते हैं। ईश्वर सिंघवा ने बताया कि उन्होंने 'राधा' को फतेहाबाद जिले के कन्नड़ी गांव से खरीदा था। भैंस पालक बोले- करोड़ों रुपए में भी नहीं बेचेंगे 'राधा' के लिए अब तक 15 लाख रुपए तक की पेशकश की जा चुकी है, लेकिन ईश्वर ने उसे बेचने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद वह इसे करोड़ों रुपए में भी नहीं बेचेंगे, क्योंकि यह उनके परिवार का गौरव है। प्रतियोगिता के दौरान पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र सेहरावत, हांसी एसडीओ डॉ. जगबीर ढांडा, डॉ. प्रदीप, वीएलडीए प्रदीप, सरपंच ओमप्रकाश, अशोक, अनूप, राकेश और सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Sep 30, 2025 - 19:32
 0
मुर्रा भैंस 'राधा' ने दूध का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया:हिसार में कैथल की भैंस 'रेशमा' का रिकॉर्ड तोड़ा, PM, मुख्यमंत्री से मिल चुका सम्मान
हिसार जिले के सिंघवा खास गांव के पशुपालक ईश्वर सिंघवा की मुर्रा नस्ल की भैंस 'राधा' ने दुग्ध प्रतियोगिता में 35.669 किलोग्राम दूध देकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। राधा' ने कैथल जिले की भैंस 'रेशमा' का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 33.800 किलोग्राम दूध दिया था। यह प्रतियोगिता पशुपालन विभाग द्वारा सिंघवा खास गांव के पशु अस्पताल में आयोजित की गई थी। ईश्वर सिंघवा और उनकी भैंस 'राधा' को पहले भी प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। राधा' को फतेहाबाद जिले से खरीदा था सिंघवा खास गांव के ईश्वर सिंघवा और उनके पिता, सेवानिवृत्त पीटीआई होशियार सिंह, वर्षों से मुर्रा भैंस पालन में सक्रिय हैं और प्रदेश में एक सफल पशुपालक के रूप में जाने जाते हैं। ईश्वर सिंघवा ने बताया कि उन्होंने 'राधा' को फतेहाबाद जिले के कन्नड़ी गांव से खरीदा था। भैंस पालक बोले- करोड़ों रुपए में भी नहीं बेचेंगे 'राधा' के लिए अब तक 15 लाख रुपए तक की पेशकश की जा चुकी है, लेकिन ईश्वर ने उसे बेचने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद वह इसे करोड़ों रुपए में भी नहीं बेचेंगे, क्योंकि यह उनके परिवार का गौरव है। प्रतियोगिता के दौरान पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र सेहरावत, हांसी एसडीओ डॉ. जगबीर ढांडा, डॉ. प्रदीप, वीएलडीए प्रदीप, सरपंच ओमप्रकाश, अशोक, अनूप, राकेश और सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।