उचाना में टीबी मरीजों का मुफ्त इलाज:16 लोगों को वितरित की पोषण किट, संतुलित आहार के सेवन की सलाह
जींद जिले के उचाना के नागरिक अस्पताल में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील गर्ग ने स्वयं मरीजों को गोद लेकर पोषण किट वितरित की। फेफड़ों को प्रभावित करते है कीटाणु इस अवसर पर डॉक्टर गर्ग ने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है। यह मायक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस कीटाणु से फैलता है। यह किसी भी उम्र में हो सकता है। यह कीटाणु मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है। कभी-कभी यह अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। खाने-पीने का विशेष ध्यान रखने की सलाह स्वास्थ्य विभाग टीबी की जांच और इलाज निशुल्क प्रदान करता है। मरीजों को खान-पान का विशेष ध्यान रखने और संतुलित आहार का सेवन करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में डॉ राजेश मित्तल, डॉ योगेश, डॉ गीता ढांडा, स्वास्थ्य निरीक्षक जगबीर सिंह, एसएनओ शकुंतला और एसटीएस जगबीर चहल ने भी मरीजों को पोषण किट वितरित की।
