प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को राजस्थान में माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखेगी। माही-बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (एमबीआरएपीपी) के तहत 700 मेगावाट क्षमता वाले चार स्वदेशी दाबित भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) बनाए जा रहे हैं। इनका विकास अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड (अश्विनी) कर रही है, जो भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और एनटीपीसी का एक संयुक्त उद्यम है। परियोजना स्थल बांसवाड़ा जिले में नापला के पास माही नदी के किनारे स्थित है। इस समय देश में एनपीसीआईएल और भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) को परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण और संचालन की अनुमति है। परमाणु ऊर्जा अधिनियम - 1962 में 2015 में किए गए संशोधन ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए एनपीसीआईएल और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बीच संयुक्त उद्यमों का रास्ता खोला।

Sep 21, 2025 - 19:10
 0
प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को राजस्थान में माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखेगी।

माही-बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (एमबीआरएपीपी) के तहत 700 मेगावाट क्षमता वाले चार स्वदेशी दाबित भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) बनाए जा रहे हैं। इनका विकास अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड (अश्विनी) कर रही है, जो भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और एनटीपीसी का एक संयुक्त उद्यम है।

परियोजना स्थल बांसवाड़ा जिले में नापला के पास माही नदी के किनारे स्थित है। इस समय देश में एनपीसीआईएल और भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) को परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण और संचालन की अनुमति है।

परमाणु ऊर्जा अधिनियम - 1962 में 2015 में किए गए संशोधन ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए एनपीसीआईएल और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बीच संयुक्त उद्यमों का रास्ता खोला।