नवादा में 'ढाई आखर' प्रतियोगिता का आयोजन:डाक मंडल की ओर से बच्चों को पत्र लेखन का महत्व बताया गया

नवादा में डाक मंडल की तरफ से बुधवार को 'ढाई आखर' पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को चॉकलेट और पेन आदि देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर नवादा डाक मंडल के कार्यालय अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव सुभाष कुमार, कार्यालय सहायक जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार सिन्हा और सौरव सुमन उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी श्रवण कुमार बरनवाल भी मौजूद रहे। डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए पत्र के महत्व और पत्र लेखन कला विकसित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों में पत्र लेखन के प्रति जागरूकता पैदा करना है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल अभय कुमार, प्रमोद कुमार और अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।

Oct 8, 2025 - 17:04
 0
नवादा में 'ढाई आखर' प्रतियोगिता का आयोजन:डाक मंडल की ओर से बच्चों को पत्र लेखन का महत्व बताया गया
नवादा में डाक मंडल की तरफ से बुधवार को 'ढाई आखर' पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को चॉकलेट और पेन आदि देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर नवादा डाक मंडल के कार्यालय अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव सुभाष कुमार, कार्यालय सहायक जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार सिन्हा और सौरव सुमन उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी श्रवण कुमार बरनवाल भी मौजूद रहे। डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए पत्र के महत्व और पत्र लेखन कला विकसित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों में पत्र लेखन के प्रति जागरूकता पैदा करना है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल अभय कुमार, प्रमोद कुमार और अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।