दबंगों पर तीन कट्ठा जमीन कब्जा करने का आरोप:भागलपुर में मजदूर बोला- 3 लाख की रंगदारी मांगी, जान से मारने की दी धमकी

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक मजदूर की जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जा करने का आरोप है। कसमाबाद गांव के मजदूर बबलू मंडल की तीन कट्ठा जमीन पर स्थानीय दबंगों ने कब्जा जमा लिया है। पीड़ित बबलू मंडल ने बताया कि दो साल पहले गांव के श्याम मंडल, खीरों मंडल और संजीव मंडल ने उनसे एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर इन लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप मामले में पीड़ित ने सुल्तानगंज थाना और भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब दबंग तीन लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। साथ ही पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गांव के निवासी राज कुमार ने पुष्टि की है कि विवादित जमीन बबलू मंडल की है। सीसीटीवी फुटेज में रंगदारी मांगने और जमीन पर कब्जा करने की पूरी घटना कैद हो गई है। विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार के अनुसार आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Sep 21, 2025 - 19:12
 0
दबंगों पर तीन कट्ठा जमीन कब्जा करने का आरोप:भागलपुर में मजदूर बोला- 3 लाख की रंगदारी मांगी, जान से मारने की दी धमकी
भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक मजदूर की जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जा करने का आरोप है। कसमाबाद गांव के मजदूर बबलू मंडल की तीन कट्ठा जमीन पर स्थानीय दबंगों ने कब्जा जमा लिया है। पीड़ित बबलू मंडल ने बताया कि दो साल पहले गांव के श्याम मंडल, खीरों मंडल और संजीव मंडल ने उनसे एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर इन लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप मामले में पीड़ित ने सुल्तानगंज थाना और भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब दबंग तीन लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। साथ ही पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गांव के निवासी राज कुमार ने पुष्टि की है कि विवादित जमीन बबलू मंडल की है। सीसीटीवी फुटेज में रंगदारी मांगने और जमीन पर कब्जा करने की पूरी घटना कैद हो गई है। विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार के अनुसार आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।