डीडवाना में डेमो ट्रेन की चपेट में आई महिला, मौत:रेलवे ट्रैक पर बकरियां चराते समय हादसा, जांच में जुटी पुलिस

डीडवाना उपखंड क्षेत्र के खूनखूना थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला की डेमो ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। मृतका की पहचान प्यावा निवासी झमकू बानो (66) पत्नी यूसुफ खान के रूप में हुई है। वह अपनी बकरियों को चराने के लिए रेलवे ट्रैक के पास गई हुई थीं। इसी दौरान अचानक गुजर रही डेमो ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे में एक बकरी भी मारी गई। घटना की सूचना मिलते ही खूनखूना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को डीडवाना रेलवे स्टेशन पहुंचाया और फिर राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Nov 6, 2025 - 18:43
 0
डीडवाना में डेमो ट्रेन की चपेट में आई महिला, मौत:रेलवे ट्रैक पर बकरियां चराते समय हादसा, जांच में जुटी पुलिस
डीडवाना उपखंड क्षेत्र के खूनखूना थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला की डेमो ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। मृतका की पहचान प्यावा निवासी झमकू बानो (66) पत्नी यूसुफ खान के रूप में हुई है। वह अपनी बकरियों को चराने के लिए रेलवे ट्रैक के पास गई हुई थीं। इसी दौरान अचानक गुजर रही डेमो ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे में एक बकरी भी मारी गई। घटना की सूचना मिलते ही खूनखूना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को डीडवाना रेलवे स्टेशन पहुंचाया और फिर राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।