गोंडा में देर रात दिखा विशालकाय अजगर:घंटों कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा गया

गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के उड़िला धर्मपुर गांव में देर रात 11.50 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर घर के पास घूमता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। कुछ देर बाद कटरा बाजार के रेंजर ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंच कर वन विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद जैसे ही अजगर को बोरे में भरने का काम वन विभाग की टीम ने शुरू किया। वैसे ही बोर से निकलकर वह फिर दोबारा जमीन पर रेंगने लगा। इसके बाद दोबारा टीम को रेस्क्यू करना पड़ा रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को बोरे में भरकर देर रात ही जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और अपने घरों को लौट गए है। गांव के निवासी लेखराज ने बताया कि यह अजगर लगभग 4 फीट लंबा था और उनके घर से करीब 20 मिनट की दूरी पर घूम रहा था। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी थी, लेकिन टीम लगभग दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। ग्रामीणों में अजगर को लेकर भय का माहौल था।

Oct 12, 2025 - 09:27
 0
गोंडा में देर रात दिखा विशालकाय अजगर:घंटों कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा गया
गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के उड़िला धर्मपुर गांव में देर रात 11.50 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर घर के पास घूमता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। कुछ देर बाद कटरा बाजार के रेंजर ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंच कर वन विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद जैसे ही अजगर को बोरे में भरने का काम वन विभाग की टीम ने शुरू किया। वैसे ही बोर से निकलकर वह फिर दोबारा जमीन पर रेंगने लगा। इसके बाद दोबारा टीम को रेस्क्यू करना पड़ा रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को बोरे में भरकर देर रात ही जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और अपने घरों को लौट गए है। गांव के निवासी लेखराज ने बताया कि यह अजगर लगभग 4 फीट लंबा था और उनके घर से करीब 20 मिनट की दूरी पर घूम रहा था। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी थी, लेकिन टीम लगभग दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। ग्रामीणों में अजगर को लेकर भय का माहौल था।